Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • 2.0 Movie Review: एक्शन का बाप है रजनीकांत- अक्षय कुमार की 2.0, खतरनाक स्टंट उड़ा देंगे होश

2.0 Movie Review: एक्शन का बाप है रजनीकांत- अक्षय कुमार की 2.0, खतरनाक स्टंट उड़ा देंगे होश

Rajinikanth Akshay Kumar 2.0 Movie Review: अक्षय कुमार और सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 2.0 गुरुवार 29 नवंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है. स्क्रीन पर रिलीज से पहले ही सोशल मीडिया पर इसके रिव्यू आने शुरू हो गए है. फिल्म समीक्षक रमेश बाला के मुताबिक, 2,0 भारत में बनी अबतक बनी एक्शन फिल्मों का बाप निकली है. विलेन के रुप में अक्षय कुमार ने सभी समीक्षकों को इंप्रैस कर दिया है. सिर्फ विलेन ही नही, फिल्म के हीरो भी अक्षय कुमार ही है जो सुपरस्टार रजनीकांत पर भारी पड़ गए है.

Advertisement
akshay kumar rajnikanth's 2.0 review is baap of all actions
  • November 28, 2018 12:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. साउथ सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 2.0 गुरुवार 29 नवंबर को रिलीज हो रही है. 500 करोड़ रुपये के बड़े बजट में बनीं, फिल्म 2.0 ने  समीक्षकों को काफी प्रभावित किया है जिसे सुन रजनीकांत और अक्षय कुमार के फैन्स अब जश्न मना सकते हैं. समीक्षक, अजय सिन्हा के मुताबिक, 2.0 सबकी बोलती बंद करने के लिए आ रही है. बैकग्राउंड स्कोर और एक्टिंग की सराहना करते हुए, अजय सिन्हा ने अक्षय कुमार की तारीफ करते हुए उन्हें अद्भुत कहा है.

अक्षय कुमार फिल्म के हीरो के साथ साथ शानदार खलनायक के रुप में उभरे है, जो सुपरस्टार रजनीकांत की एक्टिंग पर भी भारी पड़ गए है. निर्देशक शंकर की तारीफ करते हुए अजय सिन्हा ने कहा की यह अकेली ऐसी फिल्म है जो फर्स्ट क्लास है और जिसपर हर देशवासियों को गर्व होने वाला है. डिस्ट्रीब्यूटर्स के लिए रखी गई स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद से ही सोशल मीडिया पर 2.0 को अबतक की सबसे बढ़िया फिल्म बताया जा रहा है. अपने जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस से दर्शकों को पूरी तरह से हिलाकर रखने वाली 2.0 एक्शन का बाप कहला रही है.

फेमस फिल्म समीक्षक रमेश बाला के अनुसार, स्पेशल स्क्रीनिंग में फिल्म से केवल कुछ सीन्स दिखाए गए थे, लेकिन फिर भी, फिल्म मनोरंजन, एक्शन और मसाला और बेहतरीन टेक्नीक और 3डी इफेक्ट्स से भरपूर है. फिल्म को ओपनिंग डे पर जबरदस्त प्रक्रिया मिलने की पूरी उम्मीद है जिससे इसकी हिंदी रिलीज के लिए भारत में स्क्रीन की गिनती बढ़ सकती है. 2010 में आई रोबोट की सीक्वेल 2.0 में एमी जैक्सन का काम भी शानदार रहा है.

2.0 Box Office Collection Opening Day Prediction: रजनीकांत- अक्षय कुमार की 2.0 पहले दिन तोड़ेगी बाहुबली का रिकॉर्ड, 100 करोड़ से ऊपर करेगी कमाई

Complaint Against 2.0: रिलीज से पहले ही विवाद में फंसी रजनीकांत- अक्षय कुमार की 2.0, केस दर्ज , फिल्म के खिलाफ सीओएआई ने दर्ज किया केस

https://twitter.com/AjaySin24715560/status/1064238186501718016

https://twitter.com/AjaySin24715560/status/1064238189093822464

https://twitter.com/AjaySin24715560/status/1064238192390533120

https://twitter.com/AjaySin24715560/status/1064238195028701184

https://twitter.com/AjaySin24715560/status/1064238197713133569

Tags

Advertisement