Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Rajinikanth Akshay 2.0 In China: बॉलीवुड के बाद अब चीन बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार रजनीकांत अक्षय कुमार की 2.0

Rajinikanth Akshay 2.0 In China: बॉलीवुड के बाद अब चीन बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार रजनीकांत अक्षय कुमार की 2.0

Rajinikanth Akshay 2.0 In China: बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के बाद सुपरस्टार रजनीकांत और बॉलीवुड मेगास्टार अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 अब चीन बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाली है. 2.0 अगले साल मई 2019 में चीन में एक साथ 56 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज होगी जो. 2.0 भारतीय सिनेमा की पहली ऐसी फिल्म है जो 47 हजार स्क्रीन्स पर एक साथ 3D में रिलीज की जा रही है.

Advertisement
rajinikanth akshay kumar starrer 2.0 will now release in china in nxt year
  • December 5, 2018 2:07 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. साउथ सुपरस्टार रजनीकांत और एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 ने बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है. हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई कर अब फिल्म चीन बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी कर चुका है. लाइका प्रोडक्शंस चीन में रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर मेगा बजट फिल्म 2.0 को रिलीज करने जा रहा है.

फिल्म मई 201 9 में चीन के 10 हजार थियेटर्स में एकसाथ 56 हजार स्क्रीन पर रिलीज होगी जिसमें 47 हजार 3 डी स्क्रीन भी शामिल है.2.0 की प्रोडक्शन कपंनी लाइका ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी देते हुए फिल्म का नया पोस्टर और एक लेटर शेयर किया है. बॉलीवुड के मेगास्टार अक्षय कुमार और पूरे एशिया के सुपरस्टार थलाइवा रजनीकांत की फिल्म 2.0 भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ी फिल्म है जो अब चीन मेंं आमिर खाम की फिल्मों दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार के भी रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है.

फिल्म ने अपने रिलीज के पांचवे दिन ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. गुरुवार 29 नवंबर को रिलीज हुई 2.0 ने पहले दिन 20.25 करोड़, दूसरे दिन शुक्रवार 18 करोड़, तीसरे दिन शनिवार 25 करोड़, चौथे दिन रविवार 34 करोड़ और पांचवे दिन सोमवार 14 करोड़ की कमाई कर इसके हिंदी वर्जन ने 111 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म में सुपरस्टार रजनीकांत के साथ अक्षय कुमार पहली बार काम कर रहे है और थलाइवा के साथ उनकी पहली फिल्म ही सुपर डुपर हिट साबित हो गई है.


Akshay Kumar Rajnikant 2.0 To Oscars: ऑस्कर के लिए भी जा सकती है रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर मूवी 2.0, ये है बड़ी वजह

2.0 Box Office Collection Day 5 : रजनीकांत, अक्षय कुमार की 2.0 ने मचाया तहलका, पांच दिनों में हिन्दी वर्जन में कमाए 111 करोड़ रुपये

Tags

Advertisement