Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Rajinikant Akshay Kumar 2.0 Leak threaten: विजय की सरकार के बाद TamilRocker ने रजनीकांत-अक्षय कुमार की 2.0 को लीक करने की दी धमकी

Rajinikant Akshay Kumar 2.0 Leak threaten: विजय की सरकार के बाद TamilRocker ने रजनीकांत-अक्षय कुमार की 2.0 को लीक करने की दी धमकी

Rajinikant Akshay Kumar 2.0 Leak threaten: साउथ के सुपरस्टार विजय की फिल्म सरकार के बाद अब TamilRockers पाइरेटेड साइट ने रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 को लीक करने की धमकी मिली है. TamilRockers ने 29 नवंबर को रिलीज हो रही रजनीकांत की फिल्म 2.0 के HD प्रिंट को लीक करने की बात कही है. इससे पहले पहले TamilRockers विजय की फिल्म सरकार को भी लीक कर चुके हैं. आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान भी लीक हो चुकी है.

Advertisement
Rajinikant Akshay Kumar 2.0 Leak threaten
  • November 10, 2018 1:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. साउथ सुपरस्टार विजय की फिल्म सरकार और आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के बाद अब रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 पर भी पायरेसी के बादल छाए नजर आ रहे हैं. दरअसल, TamilRockers पाइरेटेड साइट ने रजनीकांत की फिल्म 2.0 को लीक करने की धमकी दी है. इससे पहले TamilRockers ने विजय की फिल्म सरकार को लीक करने की धमकी दी थी. वहीं आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान पहले ही लीक हो चुकी है. बता दें कि रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 29 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रही है.

TamilRockers वेबसाइट ने अपने ट्विटर हैंडेल से फिल्म 2.0 के रिलीज की बात कही है. ट्वीट में लिखा है- 2.0 कमिंग सून इन तमिल रॉकर्स. इस ट्वीट के बाद चारों तरफ हलचल मच गया हालांकि इसके खिलाफ तुरंत एक्शन उठाते हुए इस अकाउंट का बंद कर दिया गया, लेकिन इसके तुरंत बाद एक नए हैंडल से इसे लेकर ट्वीट किया गया और बताया गया कि तमिलरॉकर्स का पुराना ट्विटर हैंडल सस्पेंड कर दिया गया है. पाइरेसी को रोकने के लिए TamilRockers के ट्विट्स पर निगरानी रखी जा रही है. 

 

इससे पहले TamilRockers से साउथ एक्टर विजय की फिल्म सरकार को भी लीक कर दिया था, हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी, लेकिन लीक होने की वजह से फिल्म की कमाई पर काफी असर पड़ा था. वहीं आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान पहले ही लीक होने का प्रकोप झेल रही है. बता दें कि साल 2018 के अंत में कई बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं, जिसमें रजनीकांत, अक्षय कुमार की 2.0 और शाहरुख खान की फिल्म जीरो शामिल है. अब देखना यह है क्या सचमुच रजनीकांत की फिल्म 2.0 रिलीज से पहले लीक हो जाएगी.

Akshay Kumar Rajinikanth 2.0 Nanhi Si Jaan Song: रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 2.0 का तीसरा गाना नन्हीं सी जान रिलीज, फैंस को दिवाली सरप्राइज

Akshay Kumar Rajinikanth 2.0 Trailer: टू पॉइंट जीरो के विलेन अक्षय कुमार ने फिल्म की हीरोइन एमी जैक्सन पर ली चुटकी, बोले- इस लुक में आने के लिए उनके मेकअप से ज्यादा वक्त लगता था

 

 

Tags

Advertisement