Rajesh Khanna Biopic मुंबई. Rajesh Khanna Biopic: भारतीय सिनेमा के मशहूर अभिनेता राजेश खन्ना अब हमारे बीच नहीं है लेकिन उनकी बनाई फिल्में आज भी उनके होने का अहसास दिलाती हैं. ऐसे में उनके ऐसे ही कई अहसास और ज़िंदादिली को एक बार फिर हम सब के सामने लाने के लिए उनके बायोपिक पर फिल्म […]
मुंबई. Rajesh Khanna Biopic: भारतीय सिनेमा के मशहूर अभिनेता राजेश खन्ना अब हमारे बीच नहीं है लेकिन उनकी बनाई फिल्में आज भी उनके होने का अहसास दिलाती हैं. ऐसे में उनके ऐसे ही कई अहसास और ज़िंदादिली को एक बार फिर हम सब के सामने लाने के लिए उनके बायोपिक पर फिल्म बनने जा रही है और इस फिल्म को डाइरेक्ट करेंगी प्रसिद्ध निर्देशिका फराह खान.
देश के सिनेमा प्रेमियों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाने वाले काका यानि की राजेश खन्ना को उनके 79 वें जन्मदिवस पर उनकी बायोपिक फिल्म बनाए की घोषणा का तोहफा मिलने वाला है. आज काका हमारे बीच नहीं है. तो ऐसे में उनके हज़ारों लाखों प्रशंसक खुद को उनके करीब पाना चाहते हैं. एक ऐसा कलाकार जिसने एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में बॉलीवुड को दी वहीं, एक साथ 17 ब्लॉकबस्टर फिल्में भी की.
ऐसी जानकारी है कि मशहूर और सफल फिल्मों के लिए जाने जानी वाली निर्देशिका फराह खान राजेश खन्ना पर आधारित फिल्म का निर्देशन करने जा रही हैं. इस फिल्म की स्क्रिप्ट वे गौतम चिंतामणि के साथ तैयार करेंगी. वहीं, अब तक फिल्म के मुख्य कलाकार यानि की राजेश खन्ना के किरदार को लेकर सस्पेंस बरकरार है कि आखिर उनका रोल कौन निभाएगा.
काका एक ऐसे कलाकार थे जो पल में हसाने और रुलाने दोनों में समर्थ थे, कभी वो बावर्ची बन सबको हंसाते तो कभी आनंद बन ज़िन्दगी का पाठ पढ़ाते, तो कभी कमल बन सभी को रुलाते. राजेश खन्ना ने कई ऐसी फिल्में की हैं जिन्हें आज भी भुलाया नहीं जा सकता. कटी पतंग, अमर प्रेम, अजनबी, आनंद, बावर्ची, हाथी मेरे साथी, आराधना, दो रास्ते और आपकी कसम जैसी नायब फिल्में दी हैं. इन फिल्मों से यह साफ़ सिद्ध हो जाता है कि क्यों राजेश खन्ना को सदी का पहला महानायक कहा जाता है.