Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Rajeev Khandelwal Movie Pranaam Trailer: राजीव खंडेलवाल की फिल्म प्रणाम का एक्शन, थ्रिलर और इमोशन्स समेत दमदार डायलॉग्स से भरपूर धांसू ट्रेलर रिलीज, देखें वीडियो

Rajeev Khandelwal Movie Pranaam Trailer: राजीव खंडेलवाल की फिल्म प्रणाम का एक्शन, थ्रिलर और इमोशन्स समेत दमदार डायलॉग्स से भरपूर धांसू ट्रेलर रिलीज, देखें वीडियो

Rajeev Khandelwal Movie Pranaam Trailer: बॉलीवुड एक्टर राजीव खंडेलवाल और समीक्षा सिंह की फिल्म प्रणाम का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. राजीव खंडेलवाल की फिल्म प्रणाम का ट्रेलर एक्शन, थ्रिलर और इमोशन से भरपूर है. इसके अलावा फिल्म प्रणाम के ट्रेलर में दमदार डायलॉग इसे और भी धांसू बना रहे हैं.

Advertisement
Rajeev Khandelwal Sameksha Singh starrer Movie Pranaam Trailer Released, Watch Video
  • July 26, 2019 4:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्टर राजीव खंडेलवाल और समीक्षा सिंह की फिल्म प्रणाम का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. राजीव खंडेलवाल की फिल्म प्रणाम का ट्रेलर एक्शन, थ्रिलर और इमोशन से भरपूर है. इसके अलावा फिल्म प्रणाम के ट्रेलर में दमदार डायलॉग इसे और भी धांसू बना रहे हैं. संजीव जायसवाल के निर्देशन में बन रही फिल्म प्रणाम का हाल ही में टीजर भी रिलीज किया गया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद भी किया. राजीव खंडेलवाल की फिल्म प्रणाम अगले महीने 9 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है.

जी हां राजीव खंडेलवाल की फिल्म प्रणाम का ट्रेलर काफी धमाकेदार है, जिसमें मौजूद दमदार डायलॉग्स उसे और भी धांसू बना रहे हैं. फिल्म में अभिमन्यु सिंह का यह डायलॉग – क्षत्रिय बिना जोश और ब्राह्मण को संतोष कभी नहीं होता और अगर यही डेस्टिनी है तो यही सही … किसी को हिला कर रख सकता है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि राजीव एक गरीब परिवार से है और काफी मेहनत कर आईएएस ऑफिसर बन जाते हैं.

ड्यूटी निभाते-निभाते वो ऐसे बदमाशो से पंगा ले लेते हैं जो उनकी लाइफ तबाह करके रख देते हैं. राजीव पर तीन मर्डर का भी इल्जाम लग जाता है और उनके पीछे पुलिस भी पड़ जाती हैं. मजबूर उन्हें इन हालातों से बाहर निकलने के लिए हथियार उठाने पड़ते हैं और फिर शुरू होता है एक्शन. ट्रेलर में राजीव खंडेलवाल खूब एक्शन करते दिख रहे हैं.

Pranaam First Song Sirf Tu Released, Watch Video: राजीव खंडेलवाल की फिल्म प्रणाम का पहला सॉन्ग सिर्फ तू रिलीज, वीडियो में दिखा रोमांटिक अंदाज

Akshay kumar Movie Bachchan Pandey First Look Social Celeb Reaction: साजिद नाडियाडवाला की फिल्म बच्चन पांडे से अक्षय कुमार का फर्स्ट लुक देख फैन्स बोले- अरे, ये तो कमाल हो गया, चांदनी चौक का चेन्नई से मिलन हो गया

Tags

Advertisement