Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Tanushree Dutta- Nana Patekar Case: तनुश्री दत्ता विवाद पर राज ठाकरे का बयान- नाना पाटेकर अश्लील, लेकिन नहीं कर सकते किसी का शारीरिक शोषण

Tanushree Dutta- Nana Patekar Case: तनुश्री दत्ता विवाद पर राज ठाकरे का बयान- नाना पाटेकर अश्लील, लेकिन नहीं कर सकते किसी का शारीरिक शोषण

Tanushree Dutta- Nana Patekar Case: साल 2008 में तनुश्री दत्ता के साथ हुए यौन उत्पीड़न में उन्होंने नाना पाटेकर समेत महाराष्ट्र नवनिर्माण सेवा (मनसे) पार्टी पर आरोप लगाया कि उनकी मदद से नाना पाटेकर ने उनकी कार को बर्बाद किया था. नाना पाटेकर पर लगे यौन शोषण के आरोपों पर अब मनसे पार्टी चीफ राज ठाकरे ने उनका सपोर्ट करते हुए कहा है कि नाना पाटेकर गंदे अश्लील आदमी हो सकते है लेकिन किसी के साथ इस तरह की घटिया हरकत नहीं कर सकते.

Advertisement
Nana Patekar is an indecent person but cannot harass someone, says MNS party chief Raj Thackeray
  • October 18, 2018 3:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. साल 2008 में, बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने आरोप लगाया था कि उनके कोस्टार नाना पाटेकर ने उन्हें अपनी फिल्म हॉर्न ओके के एक गाने की शूटिंग के दौरान उनसे छेड़छाड़ की थी. इतना ही नहीं, जब उन्होंने फिल्म करने से इंकार कर दिया, तो नाना पाटेकर ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेवा (मनसे) पार्टी के कनेक्शन की मदद से साथ तनुश्री दत्ता की कार को बर्बाद करने के लिए अपने गुंडों को भी भेजा था. जिसका वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हुआ. अब, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेवा मनसे पार्टी के अध्यक्ष राज ठाकरे नाना पाटेकर के समर्थन में आए हैं.

टाइम्स नाउ के साथ हुए एक बयान में स्वीकारते हुए कहा कि नाना पाटेकर भले ही गंदे, अश्लील आदमी हो, लेकिन उन्हें नहीं लगता कि वह किसी को भी परेशान कर सकते है. उन्होंने कहा, “मैं नाना पाटेकर को जानता हूं, वह अश्लील है. वह पागल चीजें करते है लेकिन मुझे नहीं लगता कि वह ऐसा कर सकते हैं. अदालत इस पर नजर रखेगी. मीडिया को इसमें क्या करना है? मी टू एक गंभीर मामला है, लेकिन इसकी ट्विटर पर बहस सही नहीं है.” दूसरी ओर, नाना पाटेकर ने आरोपों को नकारते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि सच वही है जैसा उन्होंने 10 साल पहले कहा था.’

https://www.youtube.com/watch?v=rndMJC0AbQQ

नाना पाटेकर पर तनुश्री दत्ता के लगाए आरोपों के बाद पूरे भारत में मी टू आंदोलन शुरु हो गया. जिसके बाद एक एक कर के बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस ने मी टू आंदोलन में आलोक नाथ, साजिद खान, विकास बहल जैसे बड़े एक्टर्स और डायरेक्टर्स पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है और मामला लगातार बढ़ता जा रहा है.

Nana Patekar Saxual Harassment Case#MeeTo : जानिए नाना पाटेकर-तनुश्री दत्ता विवाद में कब क्या हुआ

Tanushree Dutta slams Trolls: नाना पाटेकर पर आरोप लगाने वाली तनुश्री दत्ता ने की ट्रोल्स की बोलती बंद, कहा- मैं घर पर उदास क्यों बैठूं

Tags

Advertisement