नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और बिज़नेस मैन राज कुंद्रा एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं. लेकिन इस बार वजह कुछ विवादित नहीं है बल्कि थोड़ी एक्साइटेड है. ख़बरों की मानें तो विवादों से घिरे रहने वाले राज कुंद्रा इस साल सलमान खान के हिट और कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस में नज़र आ सकते हैं.
इस साल भी दर्शकों को उनके सबसे पसंदीदा शो बिग बॉस का बेसब्री से इंतज़ार है. जहां यह बिग बॉस का 16वां सीज़न होने जा रहा है. हर साल की तरह इस साल भी कई नामों को लेकर चर्चा तेज है. हालांकि शो के मेकर्स ने अब तक किसी भी नाम का खुलासा नहीं किया है लेकिन कई नाम ऐसे हैं जो अगर वाकई शो में आने वाले हैं तो इस साल का बिग बॉस काफी धमाकेदार होने जा रहा है. ऐसा ही एक नाम राज कुंद्रा का है.
इस समय राज कुंद्रा चर्चा में बने हुए हैं. कारण उनका बिग बॉस में बतौर सेलेब्रिटी गेस्ट बनकर आने की चर्चा. रिपोर्ट्स की मानें तो शो के मेकर्स ने उन्हें शो का पार्ट बनने के लिए अप्रोच किया है हालांकि अब तक राज कुंद्रा शो को लेकर अपना मन बना रहे हैं और विचार कर रहे हैं. लेकिन अगर वह शो के 16वे सीज़न का हिस्सा बनते हैं तो ये शो की टीआरपी को चार-चाँद लगा देगा.
कुछ समय पहले राज कुंद्रा पर पोर्न फिल्में बनाने और बेचने के आरोपों के बाद राज कुंद्रा को जेल जाना पड़ा था. कई नामी अभिनेत्रियों ने भी उन पर गंभीर आरोप लगाए थे. पोर्नोग्राफी केस में राज कुंद्रा का नाम सबसे ज़्यादा खराब किया था. इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर खूब ट्रॉलिंग का भी सामना किया.
राज कुंद्रा के साथ IPL विवाद भी जुड़ा हुआ है. साल 2009 में राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी ने मॉरिशस की एक कंपनी की मदद से आईपीएल में निवेश किया था लेकिन साल 2013 में राज कुंद्रा पर सट्टेबाजी का आरोप सामने आया. जिसके बाद उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार लिया था. खबर थी की उन्होंने टीम को लेकर सट्टा लगाया था.
अंडरवर्ल्ड से भी राज कुंद्रा का नाम जुड़ चुका है. इकबाल मिर्ची नाम के डॉन के साथ राज कुंद्रा का नाम सामने आया था. साल 2019 में प्रवर्तन निदेशालय ने उनसे 10 घंटे पूछताछ की थी.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…