Advertisement

राज कुंद्रा ने पोनोग्राफी केस को लेकर दी सफाई, दिया जनता के सवालों का जवाब

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा का नाम जब से पोर्नोग्राफी केस में जुड़ा है तब से वो चर्चा में बने रहते हैं। राज कुंद्रा साल 2021 में पोर्नोग्राफी केस में फंसे थे। इस कड़ी में जांच के बाद राज ने 2 महीने जेल में ही बिताए थे। लेकिन जेल […]

Advertisement
राज कुंद्रा ने पोनोग्राफी केस को लेकर दी सफाई, दिया जनता के सवालों का जवाब
  • November 2, 2022 5:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा का नाम जब से पोर्नोग्राफी केस में जुड़ा है तब से वो चर्चा में बने रहते हैं। राज कुंद्रा साल 2021 में पोर्नोग्राफी केस में फंसे थे। इस कड़ी में जांच के बाद राज ने 2 महीने जेल में ही बिताए थे। लेकिन जेल के बाद राज ने कभी भी पब्लिक में अपना चेहरा नहीं दिखाया और न ही कभी मीडिया के सामने आए। हालांकि पब्लिक में किसी से भी बात न करने वाले राज कुंद्रा ने 1 नवंबर को जनता के सारे सवालों के जावब दिए। इस दिन बिजनेसमैन राज कुंद्रा ने ट्विटर पर ट्वीट करके आस्क मी एनीथिंग सेशन किया। इस सेशन में उन्होंने कई खुलासे भी किए।

राज कुंद्रा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर ये जानकारी दी थी कि ‘1 नवंबर दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर मैं आस्क मी एनीथिंग का सेशन शुरू करूंगा। इसमें पूछे गए सभी सवालों का जवाब मैं दूंगा। ट्रोलर्स भी मुझसे किसी भी तरह का सवाल पूछ सकते हैं।

पूछे ये सवाल

पोनोग्राफी में काम किया है?

इस सेशन के दौरान एक यूजर ने राज से सवाल किया – ‘क्या आप पॉर्न फिल्मों में बिजनेस करते हो, हाँ या नहीं ? यूजर के इस सवाल पर राज का जवाब था – ‘कभी नहीं किया और न ही मैं कभी करूंगा।’

गिरफ़्तारी को लेकर किया सवाल

एक यूजर ने राज से उनकी गिरफ्तारी को लेकर सवाल पूछा- ‘आप कैसे गिरफ्तार हुए? मतलब क्या आपको किसी ने फंसाया था, क्या कोई आपसे किसी तरह की फिरौती मांग रहा था या फिर शाहरुख खान के बेटे आर्यन के साथ जो हुआ, आपके साथ भी कुछ वैसा ही हुआ था ?अगर आप ईमानदार व्यक्ति हैं तो हमें बताइए कि इसमें कौन शामिल है, जो आप इस केस में फंसे रहे?’ राज कुंद्रा इस सवाल का जवाब देते हुए लिखा – ‘यह जल्द ही सामने आ जाएगा। भ्रष्टाचार, राइवलरी कई ऐसी चीजें हैं। इन सबके बीच में अपने फैंस को बताना चाहता हूं कि मैं जिंदगी में कभी भी पोर्नोग्राफी का हिस्सा नहीं रहा हूँ और न ही मैं पोर्नोग्राफी मैं काम करूँगा।

शिल्पा से करते हैं प्यार

दूसरे यूजर ने राज से सवाल पूछा कि ‘क्या आप और शिल्पा सच में साथ हैं या ये एक दिखावा है? राज ने लिखा- ‘ये मेरे लिए सबसे ख़ास सवाल होगा, प्यार कोई नाटक नहीं होता है और न ही कोई इसका दिखावा कर सकता है। शिल्पा और मेरी 22 नवंबर को शादी की 13वीं सालगिरह है। हमें विश जरूर करें।

मास्क का क्या है राज

आपने अक्सर देखा होगा कि राज कहीं भी जाते हैं तो मास्क जरूर पहनते हैं। इसी कड़ी में एक यूजर ने उनसे सवाल किया कि ‘आप अपने मास्क का कलेक्शन दिखाएं। राज से इस सवाल के जवाब में लिखा – मेरे पास मास्क का कलेक्शन बहुत ज्यादा हो गया है। मैं इन्हें सही से रख भी नहीं पाता हूँ, तो ये कबर्ड से बाहर आ जाते हैं। वहीं जब उनसे पूछा गया कि वो अपना मास्क कब उतारेंगे?’ इस पर राज ने जवाब दिया था – मैं अपने दोस्तों और चाहने वालों के लिए मास्क
नहीं पहनता हूँ। मैं मास्क मीडिया के वजह से पहनता हूँ। मैं नहीं चाहता मीडिया को मेरी फोटोज से कोई कंटेंट मिले। इसीलिए मैं उनके सामने अपना फेस नहीं दिखाना चाहता हूं।’

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement