बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः बॉलीवुड के जाने-माने स्टार संजय दत्त की बायोपिक रणबीर कपूर की संजू के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से अच्छी कमाई की उम्मीद जताई जा रही है. राजकुमार हिरानी ने बीती रात स्क्रीनिंग पार्टी रखी थी इस मौके पर बॉलीवुड के कई स्लैब्स पहुंचे थे. इस मौके पर आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने रणबीर कपूर की जमकर तारिफ की. फिल्म रिलीज होने में महज 2 दिन बचे हैं. संजू को लेकर मेर्क्स उम्मीद कर रहे हैं कि फिल्म रिलीज के पहले ही दिन अच्छी कमाई करेगी. फैंस फिल्म को लेकर फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं और रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरु हो गई है. फिल्म को लेकर डिस्ट्रीब्यूटर में ज्यादा से ज्यादा फिल्म को स्क्रीन पर दिखाने की होड़ में हैं. फिल्म को लेकर उम्मीद जताई जा रही हैं कि संजू बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित होगी.
राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी रणबीर कपूर स्टारर इस फिल्म में मनीषा कोईराला, दिया मिर्जा, सोनम कपूर, परेश रावल, अनुष्का शर्मा सहित कई बड़े स्टार्स भी हैं. रणबीर कपूर के संजय दत्त वाले लुक ने पहले ही उनके फैन्स में एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. संजू के ट्रेलर को काफी अच्छा रेस्पांस मिलने के बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म भी अच्छी खासी कमाई कर सकती है. फिल्म के रिलीज के पहले दिन यानी 29 जून को ही 35 करोड़ रुपये के आसपास कमाई करने की उम्मीद है.
इसकी वजह ये भी है कि उस दिन दिन किसी बड़े स्टार की फिल्म रिलीज नहीं हो रही है. बता दें कि इससे पहले रिलीज हुई सलमान खान स्टारर फिल्म रेस 3 ने रिलीज के पहले दिन ही 29.11 करोड़ रुपये की कमाई की थी. देखना दिलचस्प होगा कि बॉलीवुड के भाईजान को रणबीर कपूर मात दे पाते हैं या नहीं. फिल्म के ट्रेलर में रणवीर का अंदाज देखकर लोग पहले ही एक्साइटिड हैं
फिल्म के अच्छी कमाई के पीछे कई कारण हैं पहला ये कि ये फिल्म राजकुमार हिरानी की है. हिरानी बॉलीवुड में हिट फिल्मों के लिए ही जाने जाते हैं, एक अलग कॉन्सेप्ट पर बनीं हिरानी की फिल्में लोगों को काफी पसंद भी आती है. कुछ साल पहले आमिर खान स्टारर फिल्म पीके इसका उदाहरण है. वहीं अच्छी कमाई का दूसरा कारण इस फिल्म में रणबीर कपूर का भी होना है.
भले ही पिछले दिनों आई रणबीर की फिल्म फ्लॉप हुई हों लेकिन संजू के ट्रेलर को जो रेस्पांस मिला है उससे आशा की जी सकती है कि संजू कमाई के नए झंडे गाढ़ेगी. खुद रणबीर कपूर को भी अपनी इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. उनका संजय दत्त लुक देखकर तो ऐसा लगता है कि उन्होंने फिल्म में अपना बेस्ट देने के लिए काफी मेहनत की है.
जबकि कमाई का दूसरा कारण यह हो सकता है कि यह फिल्म संजय दत्त की बायोपिक है. ऐसा पहली बार है जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखने वाले अभिनेता संजय दत्त से जुड़े किस्सों पर फिल्म बनाई गई है. संजय दत्त के चाहने वालों की भी कमी नहीं है तो लाजमी है कि संजू बाबा के फैन्स उनके जीवन से जुड़े किस्सों को जानने के लिए सिनेमाघर तक जरूर पहुंचेंगे.
यह भी पढ़ें- Sanju Teaser: संजू के नए टीजर में दिखा रणबीर कपूर का मुन्ना भाई 2.0 अवतार, बोमन ईरानी से पूछा ये मजेदार सवाल
9 जनवरी 2022 को गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर पीएम मोदी ने…
उत्तर प्रदेश केबांदा जिले से ऐसे हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
IRCTC की ऐप और वेबसाइट गुरुवार को फिर डाउन हो गई। इसकी वजह से यात्रियों…
गुजरात के बाजीपुरा गांव के निवासी विपुल भाई पवार का परिवार हरिद्वार के संतमत घाट…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली…
लॉकडाउन के दौरान प्रवासियों और श्रमिकों के मसीहा बनकर उभरे अभिनेता सोनू सूद ने अपनी…