नई दिल्ली: शोमैन राज कपूर की 14 दिसंबर को 100वीं जयंती है. इस मौके पर कपूर परिवार ने राज कपूर फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया है. इसके लिए वह पीएम नरेंद्र मोदी को निमंत्रण देने आये थे. कपूर परिवार की पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के वीडियो और तस्वीरें वायरल हैं.
‘मैं भी आपके परिवार से हूं’
एक वीडियो में देखा गया कि रणबीर कपूर बता रहे हैं कि पिछले हफ्ते हमारे व्हाट्सएप फैमिली ग्रुप में हम सिर्फ यह तय कर रहे थे कि हम आपको कैसे संबोधित करेंगे, प्राइम मिनिस्टर जी, प्रधानमंत्री जी रीमा बुआ मुझे रोज फोन करके पूछ रही हैं कि क्या मैं यह कह सकती हूं, क्या मैं वह कह सकती हूं. तो इस पर पीएम मोदी ने कहा- ‘मैं भी आपके परिवार से हूं, जो कहना है कहें.’
‘PM मोदी ने बोला कट’
इसके बाद रीमा जैन ‘आदरणीय प्रधानमंत्री जी’ कहने की कोशिश करती हैं और अटकने लगती हैं. यह सुनकर पीएम मोदी फिल्मी अंदाज में कहते हैं ‘कट’. ये सुनकर सभी हंसने लगते हैं. इसके अलावा पीएम मोदी से मुलाकात के बाद रणबीर ने बताया कि वह काफी घबराए हुए थे. प्रधानमंत्री ने राज कपूर को इतना सम्मान दिया. अपने परिवार को बहुमूल्य समय दिया. ये बहुत खास दिन था. गपशप करने में बहुत मजा आया. पीएम मोदी ने हमसे बेहद दोस्ताना अंदाज में बात की. हम बहुत घबराये हुए थे लेकिन उन्होंने सभी को सहज महसूस कराया.’
करीना ने लिया ऑटोग्राफ
करीना कपूर ने अपने बच्चों के लिए पीएम मोदी से ऑटोग्राफ लिया था. पीएम ने सैफ से कहा- मैं आपके पिता से मिला हूं. मैंने सोचा था कि आज मैं आपकी तीनों पीढ़ियों से मिलूंगा. तीसरी पीढ़ी क्यों नहीं लाते? तो करीना ने कहा कि हम लाना चाहते थे. लेकिन ऐसा नहीं हो सका. इसके अलावा करीना ने एक कागज पर तैमूर और जेह का नाम लिखकर पीएम से ऑटोग्राफ भी लिया.
Also read…