Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Raj Kapoor Birth Anniversary: सिल्वर स्क्रीन पर नरगिस के साथ खूब बनीं राज कपूर की जोड़ी, इन फिल्मों को आज भी किया जाता है याद

Raj Kapoor Birth Anniversary: सिल्वर स्क्रीन पर नरगिस के साथ खूब बनीं राज कपूर की जोड़ी, इन फिल्मों को आज भी किया जाता है याद

Raj Kapoor Birth Anniversary: राज कपूर ने हमेशा दर्शकों के दिलो में राज किया है .आज एक्टर राज कपूर की 94 बर्थ एनिवर्सरी है. आज ही के दिन राज ने जन्म लिया था. पर्दे के पीछे से अपनी करियर की शुरुआत करने वाले राज जल्द ही फिल्मी पर्द पर दिखाई दिए और कई पुरस्कार अपने नाम कराने में वह सबसे आगे रहें.

Advertisement
  • December 14, 2018 1:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉ़लीवुड डेस्क,मुंबई: हिन्दी सिनेमा में राज कपूर का नाम इतिहास के पन्नों में छपा हुआ है. उनके अभिनय को कोई भी नहीं भूल सकता है. मुंह पर राज कपूर का नाम आते ही 19 वी सदी की याद आ जाती है और चेहरे पर मुस्कान बिखेर जाती है. आज ही के दिन यानी 14 दिसंबर को पैदा हुए राज कपूर की आज 94 बर्थ एनिवर्सरी है. इस मौके पर आइये जानते उनके जीवान के बारे में उनकी कुछ बातें….

राज कपुर को हिन्दी सिनेमा में ग्रेटेस्ट शोमैन के नाम से जाना जाता है. कपूर फैमली में जन्में सुपरस्टार ने ना सिर्फ फिल्मों में काम किया बल्कि कई फिल्मों के निर्देशक भी रहें.राजकपुर को अभिनेत्रियां भी काफी पसंद करती हैं और इन्होंने कई एक्ट्रेस के साथ काम भी किया हुआ है.

राज कपुर ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत कैमरे की पीछे से की थी, लेकिन जल्द की उन्होंने इस क्रम को बदल डाला और स्क्रीन पर नजर आने लगे. एक्ट्रेस नरगिस दत्त के साथ उन्होंने 16 फिल्मों में काम किया है. इन दोनों की जोड़ी को फिल्मी पर्दे पर बेहद पसंद किया गया. इसके साथ ही वह एक्ट्रेस वैजयंती माला,सिमी ग्रेवाल, मधुबाला, निम्मी के साथ भी नजर आ चुके हैं. पाकिस्तान के पेशवर में जन्मे राज कपूर ने 10 साल की उम्र से ही अपने करियर की शुरुआत कर दी थी.

राज कपूर को भारतीय सिनेमा में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी मिल चुका है. इसमें पद्मभूषण और दादा साहब फाल्के अवॉर्ड शामिल हैं. फिल्म जिस देश में गंगा बहती है में उनको बेस्ट एक्टर फिल्मफेयर का अवॉर्ड भी चुका है. इसके साथ उन्होंने फिल्म प्रेम रोग का निर्देशित भी कि थी जिसके लिए भी उनको फिल्मफेयर का अवॉर्ड भी मिल चुका है.

 

Divyanka Tripathi gym photo: पति विवेक दहिया का हाथ थाम जिम में पसीना बहा रहीं दिव्यांका त्रिपाठी पर चढ़ा फिटनेस का जुनून

Kedarnath Box Office Collection Prediction Day 1: सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की केदारनाथ पहले दिन कमा सकती है 8 करोड़

https://www.youtube.com/watch?v=5wjGc1zGWBc

https://www.youtube.com/watch?v=pGYjHQbV1KE

 

 

Tags

Advertisement