Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Raid Song: ‘रेड’ के लेटेस्ट गाने ‘ब्लैक जमा है’ में अजय देवगन काला धन रखने वालों पर शिकंजा कसते आए नजर

Raid Song: ‘रेड’ के लेटेस्ट गाने ‘ब्लैक जमा है’ में अजय देवगन काला धन रखने वालों पर शिकंजा कसते आए नजर

Raid Song Black Jama Hai: अजय देवगन और इलियाना डीक्रूज की फिल्म 'रेड' का नया गाना 'ब्लैक जमा है' रिलीज हो गया है. इस गाने को सुखविंदर सिंह ने गाया है. फिल्म के पहले दो गाने नित खैर मंगा' और 'सानु एक पल चैन' पहले ही रिलीज हो चुके हैं जिसे राहत फतेह अली खान ने गाया हैं. फिल्म 16 मार्च 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Advertisement
  • March 6, 2018 3:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. अजय देवगन और इलियाना डीक्रूज की फिल्म ‘रेड’ के दो गाने ‘सानु एक पल चैन’ और ‘नित खैर मंगा’ रिलीज हो चुका है. फिल्म के पहले दो गाने अजय और इलियाना पर फिल्माया गया है जिसमें दोनों की खूबसूरत केमेस्ट्री और जबरदस्त रोमांस देखने  को मिल रहा हैं. दोनों ही गानों को राहत फतेह अली खान ने अपनी आवाज दी हैं. अब फिल्म का नया गाना ‘ब्लैक जमा है’ मेकर्स ने रिलीज किया है. फिल्म का ये गाना बेहद दमदार है और इसे गाने को आवाज दी है सुखविंदर सिंह ने, इसके बोल इंद्रनील ने लिखे हैं. फिल्म का म्यूजिक अमित त्रिवेदी ने दिया है. ये नया गाना उन लोगों के लिए वार्निंग है जो बिना रसीद के काला धन अपने पास छुपाकर बैठे हैं.

इस गाने को अजय देवगन और सौरभ शुक्ला पर फिल्माया गया है. सौरभ शुक्ला फिल्म में ऐसे शख्स का किरदार निभा रहे हैं जिनके पास लाखों में काला धन जमा है लेकिन अपनी सत्ता के बल पर आज तक कोई पुलिसवाला उनके  खिलाफ एक्शन नहीं ले सका. फिल्म में अजय देवगन एक इनकम टैक्स ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं. जो शहर के सबसे जाने माने हस्ती सौरभ शुक्ला के घर रेड करते हैं जो उनको चेतावनी दे रहे हैं कि वो उनका छुपाया हुआ काला धन जब्त किए बिना नहीं जाएंगे.

इस गाने के लिरिक्स और इसमें दिखाए गए दमदार डायलॉग्स इसे और भी खास बनाते हैं.राजकुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित ये फिल्म 16 मार्च को रिलीज होने जा रही है. बादशाहों के बाद, अजय और इलियाना रेड में दूसरी बार साथ में काम कर रहे हैं. फिल्म की कहानी 80 के दशक में यूपी में हुई सबसे चर्चित और लंबी आयकर विभाग के छापे पर केंद्रित है. 

रोहित शेट्टी की फिल्म में अजय देवगन भी आएंगे नजर, रणवीर सिंह की होगी दमदार भूमिका

रोहित शेट्टी ला रहे हैं Little Singham, छोटे पुलिस ऑफिसर का एक्शन देख अजय देवगन को जाएंगे भूल

रेड फिल्म में अजय देवगन इस बार नहीं दिखेंगे पुलिस की वर्दी में क्योंकि हीरो कभी यूनिफॉर्म में नहीं आते

Tags

Advertisement