अजय देवगन और इलियाना डीक्रूज की फिल्म रेड का ट्रेलर रिलीज हो गया है. निर्देशक राजकुमार गुप्ता की ये फिल्म 1981 में उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में हुई एक सच्ची घटना पर आधारित है. फिल्म में अजय देवगन इनकम टैक्स ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे जो भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम छेड़ते हैं. वहीं इलियाना फिल्म में अजय की पत्नी की भूमिका अदा कर रही हैं.
नई दिल्ली : अजय देवगन की फिल्म रेड का अभी पोस्टर रिलीज हुआ था जिसमें उनका दमदार लुक देखने को मिला. इस पोस्टर के फौरन बाद ही फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है. निर्देशक राजकुमार गुप्ता की ये फिल्म 1981 में उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में हुई एक सच्ची घटना पर आधारित है. फिल्म में अजय देवगन इनकम टैक्स ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे जो भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम छेड़ते हैं.
फिल्म के ट्रेलर में अजय का वही इंटेंस लुक दिख रहा है, जो इससे पहले गंगाजल में देखा गया था. फिल्म रेड अपने नाम के अनुसार ही इनकम टैक्स वालों के छापामारी कहानी है लेकिन फिल्म में रोमांस भी देखने को मिलेगा क्योंकि अजय के ऑपोजिट इलियाना डीक्रूज हैं जोकि फिल्म में उनकी पत्नी का किरदार निभा रही हैं. सौरभ शुक्ला और अमित सयाल का भी फिल्म में अहम रोल है. इस फिल्म की कहानी ‘पिंक’ जैसी बेहतरीन फिल्म के राइटर रितेश शाह ने लिखी है जबकि कुमार मंगत पाठक और भूषण कुमार ने इसे प्रोड्यूस किया है.
अजय देवगन और इलियाना डिक्रूज की फिल्म रेड के निर्देशक राजकुमार गुप्ता ने नो वन किल्ड जेसिका और आमिर जैसी बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन किया है. रेड 16 मार्च को रिलीज हो रही हैं आपको बता दें इस साल अजय देवगन की कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं. मार्च में रेड रिलीज हो रही है तो वहीं उनकी मराठी फिल्म आपला मानुस, टोटल धमाल और एक अनटाइटल फिल्म भी इसी साल रिलीज होगी.
खुशखबरी कौन है सलमान खान की मिस्ट्री गर्ल, ट्वीट कर बताया मिल गई लड़की