मुंबई: सेलिब्रिटी कॉमेडियन और बिग बॉस और लॉकअप जैसे रियलिटी शो के विजेता मुनव्वर फारूकी को मंगलवार देर रात मुंबई पुलिस ने हिरासत में ले लिया. हालांकि पुलिस ने यहां फोर्ट इलाके में एक हुक्का पार्लर पर छापा मारा था. इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने मुनव्वर फारूकी सहित 14 लोगों को गिरफ्तार किया. बता […]
मुंबई: सेलिब्रिटी कॉमेडियन और बिग बॉस और लॉकअप जैसे रियलिटी शो के विजेता मुनव्वर फारूकी को मंगलवार देर रात मुंबई पुलिस ने हिरासत में ले लिया. हालांकि पुलिस ने यहां फोर्ट इलाके में एक हुक्का पार्लर पर छापा मारा था. इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने मुनव्वर फारूकी सहित 14 लोगों को गिरफ्तार किया. बता दें कि ये एक आपराधिक मामला था, लेकिन पूछताछ के बाद पुलिस ने मुनव्वर फारुकी को नोटिस जारी कर रिहा कर दिया. फिलहाल मुंबई पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
ख़बरों कि माने तो मुंबई पुलिस की सोशल सर्विस ब्रांच ने फोर्ट मुंबई इलाके में सबालन हुक्का बार में रेड के दौरान मौके से 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि हुक्का के रूप में सिगरेट के इस्तेमाल की सूचना मिलने पर पुलिस ने हुक्का बार की तलाशी ली. पुलिस ने वहां मिले सामान की जांच के बाद फारूकी समेत कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि सामाजिक सेवा शाखा के एक पुलिस अधिकारी के हवाले से“इनपुट के बाद आउट टीम ने एक हुक्का बार पर छापा मारा कि संरक्षक यहां तंबाकू-आधारित हुक्का के उपयोग थे. हालांकि यदि ये साबित हो जाता है कि आरोपी तंबाकू आधारित हुक्का पी रहे थे, तो उन पर सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम के तहत आरोप लगाए जाने की संभावना है ”.