स्टार कास्ट: अजय देवगन, इलियाना डिक्रूज, सौरभ शुक्ला, अमित सयाल, पुष्पा जोशी
अवधि: 2 घंटा 08 मिनट
रेटिंग: 3.5 स्टार
मुंबई. अजय देवगन और इलियाना डिक्रूज की फिल्म रेड आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर उत्साहित दर्शकों का इंताजर खत्म हो गया है. ‘आमिर’, ‘नो वन किल्ड जेसिका’ जैसी फिल्मों को डायरेक्ट करने वाले डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता एक बार फिर नई कहानी को लेकर दर्शकों के सामने हाजिर है. ये कहानी 80 के दशक में हुई भारत की सबसे बड़ी इनकम टैक्स रेड पर ही ये फिल्म बनी है.
रेड फिल्म की कहानी:
फिल्म रेड की उत्तर प्रदेश के लखनऊ सन् 1981 की कहानी है. जहां 1981 में यहां अमय पटनायक (अजय देवगन) का इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में ट्रांसफर होता है. अमय अपनी पत्नी मालिनी पटनायक (इलियाना डिक्रूज) के साथ यहां शिफ्ट हो जाता है. ईमानदार इनकम टैक्स ऑफिसर अमय के अंदर कई लोग काम करते हैं. लेकिन एक दिन जब अमय को पता चलता है कि रामेश्वर सिंह उर्फ ताऊजी (सौरभ शुक्ला) ने गैरकानूनी तरीके से अपने घर में बहुत पैसा छुपा रखा है तो वो अपनी टीम के साथ ताऊजी के घर पहुंच जाता है. इस रेड में कई ट्विस्ट और मोड़ आते हैं.
फिल्म रेड की खासियत
रेड फिल्म की कहानी के साथ फिल्म के डायलॉग पर खास मेहनत की गई है. फिल्म के लिए डायलॉग लिखने वाले रितेश शाह ने अपना जबरदस्त कमाल दिखाया है. रितेश ने इससे पहले फिल्म पिंक के लिए संवाद लिखे थे. फिल्म में कई डायलॉग है जो दर्शकों को काफी पसंद आएंगे. इसी के साथ अगर एक्टिंग की बात करें तो हर बार की तरह अजय देवगन फिल्म में ईमानदार ऑफिसर जैसे सख्त रोल में खूब जच रहे हैं. वहीं फिल्म की एडिटिंग भी अच्छी है.
;बागी 2 के लिए टाइगर श्रॉफ को देनी पड़ी बड़ी कुर्बानी, वायरल Video में हुआ खुलासा
पेपर बिगड़ा तो शिवलिंग पर सिर पटककर लहुलुहान हुआ छात्र
सलमान खान ने भी मुंबई के बांद्रा पश्चिम स्थित पोलिंग बूथ पर मतदान किया। ग्रे…
छत्तीसगढ़ के सीएम साय ने कहा साबरमती रिपोर्ट फिल्म फिल्म इसलिए भी लोगों को देखनी…
भारतीय कृषि मंत्रालय का अनुमान है कि इस बार भारत 58.99 मिलियन टन आलू का…
अरविंद केजरीवाल के घर में लगे गोल्ड प्लेटेड टॉयलेट सीट और वॉश बेसिन की तस्वीरें…
कंगना रनौत ने आर्यन खान के डायरेक्शन डेब्यू पर उनकी तारीफ़ की है। कंगना ने…
पाकिस्तान के उत्तरी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में स्थित पाकिस्तानी सेना की चौकी में आतंकियों ने…