Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Raid movie review: अजय देवगन और इलियाना डिक्रूज की ‘रेड’ थ्रिलर-ट्विस्ट से है भरपूर, डायलॉग है जबरदस्त

Raid movie review: अजय देवगन और इलियाना डिक्रूज की ‘रेड’ थ्रिलर-ट्विस्ट से है भरपूर, डायलॉग है जबरदस्त

Raid movie review: अजय देवगन और इलियाना डिक्रूज की फिल्म रेड बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है. फिल्म में अजय और इलियाना के अलावा सौरभ शुक्ला, अमित सयाल, पुष्पा जोशी भी अहम भूमिका में है. 'आमिर', 'नो वन किल्ड जेसिका' जैसी फिल्मों को डायरेक्ट करने वाले डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता की इस फिल्म में डायलॉग लिखने वाले रितेश शाह ने जबरदस्त कमाल दिखाया है.

Advertisement
Raid movie review
  • March 16, 2018 7:05 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

स्टार कास्ट: अजय देवगन, इलियाना डिक्रूज, सौरभ शुक्ला, अमित सयाल, पुष्पा जोशी
अवधि: 2 घंटा 08 मिनट
रेटिंग: 3.5 स्टार

मुंबई. अजय देवगन और इलियाना डिक्रूज की फिल्म रेड आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर उत्साहित दर्शकों का इंताजर खत्म हो गया है. ‘आमिर’, ‘नो वन किल्ड जेसिका’ जैसी फिल्मों को डायरेक्ट करने वाले डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता एक बार फिर नई कहानी को लेकर दर्शकों के सामने हाजिर है. ये कहानी 80 के दशक में हुई भारत की सबसे बड़ी इनकम टैक्स रेड पर ही ये फिल्म बनी है.

रेड फिल्म की कहानी:
फिल्म रेड की उत्तर प्रदेश के लखनऊ सन् 1981 की कहानी है. जहां 1981 में यहां अमय पटनायक (अजय देवगन) का इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में ट्रांसफर होता है. अमय अपनी पत्नी मालिनी पटनायक (इलियाना डिक्रूज) के साथ यहां शिफ्ट हो जाता है. ईमानदार इनकम टैक्स ऑफिसर अमय के अंदर कई लोग काम करते हैं. लेकिन एक दिन जब अमय को पता चलता है कि रामेश्वर सिंह उर्फ ताऊजी (सौरभ शुक्ला) ने गैरकानूनी तरीके से अपने घर में बहुत पैसा छुपा रखा है तो वो अपनी टीम के साथ ताऊजी के घर पहुंच जाता है. इस रेड में कई ट्विस्ट और मोड़ आते हैं.

फिल्म रेड की खासियत
रेड फिल्म की कहानी के साथ फिल्म के डायलॉग पर खास मेहनत की गई है. फिल्म के लिए डायलॉग लिखने वाले रितेश शाह ने अपना जबरदस्त कमाल दिखाया है. रितेश ने इससे पहले फिल्म पिंक के लिए संवाद लिखे थे. फिल्म में कई डायलॉग है जो दर्शकों को काफी पसंद आएंगे. इसी के साथ अगर एक्टिंग की बात करें तो हर बार की तरह अजय देवगन फिल्म में ईमानदार ऑफिसर जैसे सख्त रोल में खूब जच रहे हैं. वहीं फिल्म की एडिटिंग भी अच्छी है.

;बागी 2 के लिए टाइगर श्रॉफ को देनी पड़ी बड़ी कुर्बानी, वायरल Video में हुआ खुलासा

पेपर बिगड़ा तो शिवलिंग पर सिर पटककर लहुलुहान हुआ छात्र

Photos: ‘क्वांटिको’ के सेट पर जब प्रियंका चोपड़ा से अचानक मिलने पहुंच गए अनुपम खेर और फिर जो हुआ आप खुद ही देख लीजिए

 

Tags

Advertisement