Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कमाई के मामले में अजय देवगन की रेड ने पैडमैन को पछाड़ा, 5 दिन में 50 करोड़ के क्लब में हुई शुमार

कमाई के मामले में अजय देवगन की रेड ने पैडमैन को पछाड़ा, 5 दिन में 50 करोड़ के क्लब में हुई शुमार

Raid box office collection day 5: अजय देवगन, सौरभ शुक्ला और इलियाना डिक्रूज स्टारर फिल्म रेड ने अपने पहले वीकएंड पर 50 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर डाली है. अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन को पछाड़ रेड साल की दूसरी वीकएंड पर सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बनी है.

Advertisement
  • March 21, 2018 2:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. अजय देवगन और इलियाना डिक्रूज स्टारर फिल्म रेड पिछले हफ्ते शुक्रवार को रिलीज हुई थी. फिल्म ने पहले वीकेएंड में 50 करोड़ रुपए की जबरदस्त कमाई कर ली है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के अनुसार, रेड ने रिलीज के पहले दिन 10.04 करोड़, दूसरे दिन 13.86, तीसरे दिन 17.11, चौथे दिन 6.26, पांचवे दिन 5.76 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है. तरण के मुताबिक, पद्मावत’ के बाद रेड को इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म है. कमाई के मामले में अजय देवगन की फिल्म ने अक्षय कुमार की ‘पैडमैन’ को  पीछे छोड़ दिया है. रेड को दर्शकों के साथ साथ फिल्म क्रिटिक्स ने भी सराहा है. फिल्म में अजय देवगन और सौरभ शुक्ला के अभिनय की जमकर तारीफ हो रही हैं.

वीकएंड के बाद वीकडेज में फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट आने की भी उम्मीद हैं लेकिन अब भी दर्शकों में अजय देवगन अभिनीत फिल्म रेड को देखने का क्रेज बना हुआ है. फिल्म में इलियाना ने भी अपनी छाप छोड़ी हैं लेकिन दर्शकों को अजय देवगन का फिर वहीं सिंघम अवतार ज्यादा पसंद आ रहा है. फिल्म में अजय देवगन और सौरभ शुक्ला के बीच बोले गए डायलॉग्स फिल्म की यूएसपी है. रेड 80 के दशक में घटी सच्ची घटनाओं पर आधारित कहानी है, जहां इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा रेड डाली जाती है. इसे सबसे लम्बी चलने वाली रेड भी कहा जाता है. अजय देवगन अपने दमदार अभिनय के वजह से जाने जाते हैं और एक्शन हीरो होते हुए भी अजय ने फिल्म में बिना मार धाड़ करे अपनी आंखों से पूरी फिल्म में अपने सीरियस लुक से जबरदस्त हिट सींस दिए है.

रेड एक्टर अजय देवगन ने रानी मुखर्जी को सुनाई अपनी हिचकी, कहा- हीरो फेस नहीं मानती थी फिल्म इंडस्ट्री

Raid Box Office Collection Day Two: अजय देवगन और इलियाना डिक्रूज की रेड ने दो दिन में कमाए इतने करोड़ रुपए

Tags

Advertisement