मुंबई. अजय देवगन और इलियाना डीक्रूज की फिल्म रेड शुक्रवार को रिलीज हो गई और पहले ही दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया . पद्मावत के बाद रेड इस साल की दूसरे नंबर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है. ट्रेड पंडितों ने अनुमान लगाया था कि ये फिल्म पहले दिन 8 से 10 करोड़ की कमाई करेगी लेकिन रेड कमाई के मामले में इस आंकड़े से आगे निकल गई हैं. ट्रेड एनालिस्ट और फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने फिल्म को एक शब्द में बेहतरीन फिल्म बताई है. पहले दिन धमाल मचाने के बाद रेड ने महज दो दिनों में ही 24 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. साल की तीसरी बड़ी ओपनर फिल्म बनी रेड की दूसरे दिन की कमाई में 38.04% की उछाल देखने को मिली है.
शुक्रवार को फिल्म ने 10.04 करोड़ रुपये की कमाई की थी और शनिवार को फिल्म की कमाई 13.86 करोड़ रुपये दर्ज की गई है. इस तरह से फिल्म ने दो दिनों में 24 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इस तरह फिल्म ने अब तक 23.90 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. ट्रेड एनालिस्ट द्वारा अब रविवार को फिल्म की दमदार कमाई की उम्मीद जताई जा रही है. सच्ची घटना पर आधारित फिल्म रेड बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म में अजय देवगन और सौरभ शुक्ला के बीच की तनातनी और दोनों की एक्टिंग को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. वहीं इलियाना डीक्रूज का भी फिल्म में अजय के साथ जंची है और अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रही. फिल्म में अजय देवगन इनकम टैक्स ऑफिसर की भूमिका में हैं, जो कि ब्लैक मनी के खिलाफ काफी सख्त हैं. फिल्म 1981 में पड़ी सबसे बड़ी रेड की कहानी है, इसकी शूटिंग लखनऊ में की है.
अजय देवगन की ऑनस्क्रीन पत्नी श्रिया सरन ने विदेशी ब्वॉयफ्रेंड से गुपचुप रचाई शादी
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…