नई दिल्ली: अजय देवगन की फिल्म को रिलीज होने से पहले ही ट्रेड पंडितों ने बेहतरीन बता दिया था. फिल्म शुक्रवार को रिलीज हो गई और पहले दिन अजय देवगन और इलियाना डिक्रूज की फिल्म रेड ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. पद्मावत के बाद रेड इस साल की दूसरे नंबर सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है. ट्रेड पंडितों ने अनुमान लगाया था कि ये फिल्म पहले दिन 8 से 10 करोड़ की कमाई करेगी लेकिन रेड ने कमाई के मामले में इस आंकड़े से आगे निकल गई.
रेड ने पहले दिन 10.4 करोड़ की कमाई की. सच्ची कहानी पर बनीं फिल्म रेड की काफी तारीफ हो रही है. फिल्म में अजय देवगन इनकम टैक्स ऑफिसर की भूमिका में हैं, जो कि ब्लैक मनी के खिलाफ काफी सख्त हैं. फिल्म 1981 में पड़ी सबसे बड़ी रेड की कहानी है, इसकी शूटिंग लखनऊ में की है. हर बार की तरह इस बार भी अजय देवगन के अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है. फिल्म में अजय ने अपने दमदार अभिनय से जान फूंक दी है. वहीं इलियाना के साथ उनकी जोड़ी भी दर्शकों का ध्यान खिंचने में कामयाब हो रही है.
रेड फिल्म को देशभर में 3400 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. ट्रेड पंडितों के अनुमान के मुताबिक ये फिल्म पहले वीकेंड में 40 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी. 35 करोड़ के बजट में बनीं इस फिल्म में अजय देवगन, इलियाना डिक्रूज के अलावा सौरभ शुक्ला शामिल हैं शामिल हैं जिनके अभिनय की भी काफी तारीफ हो रही है. फिल्म का निर्देशन राजकुमार गुप्ता ने किया है.
मेकर्स ने मान ली इरफान खान की बात, अब तय समय पर ही रिलीज होगी ब्लैकमेल
समुद्र तट के किनारे हवाई पट्टी पर उतरते समय विमान में अचानक विस्फोट हो गया…
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…