Raid 2 Teaser: बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रेड 2’ का टीजर शुक्रवार सुबह रिलीज हो गया है. यह फिल्म 2018 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘रेड’ का सीक्वल है. जिसमें अजय एक बार फिर ईमानदार और निडर IRS अधिकारी अमय पटनायक के किरदार में दर्शकों को रोमांचित करने के लिए तैयार हैं. इस बार उनके सामने है रितेश देशमुख जो एक खूंखार राजनीतिक बाहुबली दादाभाई की भूमिका में नजर आएंगे. टीजर ने रिलीज होते ही फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है और सोशल मीडिया पर तारीफों का दौर शुरू हो गया है.

टीजर में दिखा दमदार एक्शन और ड्रामा

‘रेड 2’ का टीजर दर्शकों को शुरू से अंत तक बांधे रखने वाला है. इसकी शुरुआत अमय पटनायक के शानदार ट्रैक रिकॉर्ड से होती है जिसमें बताया गया है कि उन्होंने अपने करियर में 74 छापे मारे और अपनी ईमानदारी के चलते 74 बार तबादलों का सामना किया. इसके बाद सौरभ शुक्ला, जो पहली फिल्म में विलेन की भूमिका में थे. जेल से अपनी कहानी बयां करते हैं और सवाल उठाते हैं कि अब पटनायक किसके खिलाफ जंग छेड़ने वाले हैं. तभी स्क्रीन पर रितेश देशमुख की धमाकेदार एंट्री होती है. दादाभाई के किरदार में रितेश का लुक और अंदाज दर्शकों को चौंका देने वाला है. टीजर में एक्शन, सस्पेंस और पावर-पैक डायलॉग्स का शानदार तालमेल देखने को मिलता है जो फिल्म के लिए उत्सुकता को और बढ़ा देता है.

रिलीज डेट का ऐलान, फैंस में जोश

टीजर के अंत में फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा किया गया है. 1 मई 2025. इस ऐलान के साथ ही फैंस ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की है. अजय देवगन और रितेश देशमुख की ऑन-स्क्रीन टक्कर को लेकर दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. टीजर में यो यो हनी सिंह के म्यूजिक का इस्तेमाल भी फैंस को खूब पसंद आया है. जिसे कई लोगों ने शानदार और परफेक्ट बताया है. YouTube पर मेकर्स ने टीजर के साथ लिखा, ‘इंतजार खत्म हुआ! पेश है रेड 2, जिसमें मशहूर अजय देवगन, रितेश देशमुख, वाणी कपूर, रजत कपूर, सौरभ शुक्ला, सुप्रिया पाठक, अमित सियाल हैं.’ यह फिल्म सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार है.

फिल्म की स्टारकास्ट और निर्माण

‘रेड 2’ का निर्देशन राज कुमार गुप्ता ने किया है. जिन्होंने पहली फिल्म को भी बखूबी पर्दे पर उतारा था. फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार ने मिलकर किया है. टी-सीरीज और पैनोरमा स्टूडियोज के बैनर तले बनी यह फिल्म न सिर्फ अपने कथानक बल्कि अपनी स्टारकास्ट के लिए भी चर्चा में है. वाणी कपूर, रजत कपूर, सुप्रिया पाठक और अमित सियाल जैसे सितारे भी इस फिल्म का हिस्सा हैं जो इसे और भी खास बनाते हैं.

पहली फिल्म ‘रेड’ 1980 के दशक में हुई एक वास्तविक आयकर छापेमारी से प्रेरित थी जिसने भारतीय इतिहास में सबसे लंबे छापे के रूप में अपनी पहचान बनाई थी. ‘रेड 2’ भी भ्रष्टाचार के खिलाफ अमय पटनायक की जंग को नए आयाम देने का वादा करती है. रितेश देशमुख के दादाभाई के किरदार से इस बार कहानी में एक नया ट्विस्ट आने की उम्मीद है जो दर्शकों को रोमांच और सस्पेंस से भरपूर अनुभव देगा.

यह भी पढे़ं- सस्ती हवाई यात्रा के लिए महिला ने रचा अनोखा ड्रामा, नकली ‘प्रेग्नेंसी’ से बचाए पैसे…खबर जानकर चौंक जाएगें आप