September 19, 2024
  • होम
  • कंगना की फिल्म 'इमरजेंसी' देखकर खुश होंगे राहुल गांधी, एक्ट्रेस ने खोली पोल

कंगना की फिल्म 'इमरजेंसी' देखकर खुश होंगे राहुल गांधी, एक्ट्रेस ने खोली पोल

  • WRITTEN BY: Aprajita Anand
  • LAST UPDATED : August 28, 2024, 10:47 pm IST

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद कंगना रनौत राजनीति के साथ-साथ अपने एक्टिंग करियर को भी संभाल रही हैं. कंगना अपने बेबाक बयानों के कारण हमेशा सुर्खियों में रहती हैं और इस बार उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर कुछ बातें कही हैं. कंगना रनौत इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। हाल ही में कंगना रनौत ने मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कई विषयों पर बात की.

राहुल गांधी को लेकर एक्ट्रेस ने कहा-

मीडिया से बात करते हुए कंगना ने कहा, ‘जब आप इंदिरा गांधी पर बायोपिक बना रही थीं तो क्या आप उनके परिवार से मिली थीं? जब राहुल गांधी और आपके बयान सुने जाते हैं तो क्या ये सब बातें आड़े आती हैं? मेरा मतलब है, आपने यह बायोपिक कैसे बनाई क्योंकि यह काफी पेचीदा है, है ना? इन सवालों पर कंगना रनौत ने कहा, ‘हां, ये बहुत पेचीदा है, उनकी जिंदगी बहुत पेचीदा थी. मुझे उनकी सारी जानकारी पाने का पूरा अधिकार था. राजीव गांधी जी ने इंदिरा जी की जीवनी लॉन्च की थी जिसे पुपुल जयकर ने लिखा था. वह मेरी फिल्म की नैरेटर हैं.’ तो मुझे लगता है कि राहुल गांधी इस बायोपिक को देखकर बहुत खुश होंगे, हां उन्हें इस फिल्म को देखकर गर्व होगा, ऐसा मुझे लगता है.

फिल्म पुपुल जयकर की….

कंगना रनौत आगे कहती हैं, ‘राहुल गांधी को इस फिल्म को देखने के बाद गर्व महसूस होना चाहिए क्योंकि यह बायोपिक उनके पिता ने लॉन्च की थी और पूरी नेताओं में नहीं है हिम्मत
फिल्म पुपुल जयकर की उसी बायोपिक पर आधारित है जो तथ्यों पर आधारित है, तो उन्हें दुख क्यों होगा. अगर वे कहते हैं कि ‘इमरजेंसी’ नहीं लगा तो यह एक काल्पनिक घटना है. अगर वे विश्वास नहीं करना चाहते तो अलग बात है, लेकिन अगर वे विश्वास करना चाहें तो अलग बात है. उनकी दादी में बहुत हिम्मत थी.

नेताओं में नहीं है हिम्मत

कंगना रनौत ने राहुल गांधी को लेकर कहा, ‘अब अगर राहुल गांधी दिन भर संविधान लेकर घूमते रहेंगे और चिल्लाते रहेंगे तो इसमें क्या किया जा सकता है. वे इसे स्वीकार भी नहीं करते, उनका कहना है कि ऐसा हुआ ही नहीं इसलिए वे इसमें कुछ नहीं कर सकते. उस समय के लोगों में सुनने का साहस था, जो आज के नेताओं में नहीं है।

कब रिलीज़ होगी फिल्म

कंगना रनौत द्वारा निर्देशित और निर्मित फिल्म ‘इमरजेंसी’ इसी साल 6 सितंबर को रिलीज होगी. फिल्म के ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. इस फिल्म में कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं और यह फिल्म साल 1975 में करीब 21 महीने तक भारत में लगाई गई इमरजेंसी पर आधारित है.

Also read…

ICC हेड बनने के बाद जय शाह को कितनी सैलरी मिलेगी?

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन