नई दिल्ली, Rahul Gandhi Fans On Kapil भारत के कॉमेडी किंग कपिल शर्मा अपनी कॉमेडी और मज़ाकिया अंदाज़ के बाद भी कई बार राजनीतिक विवादों में घिर चुके हैं. जहां पिछले दिनों नरेंद्र मोदी के फैंस उन्हें ट्रोल करते नज़र आए थे वहीं राहुल गांधी के फैंस भी कप्पु को ट्रोल कर चुके है.
कपिल का शो आय एम नॉट डन येट में कपिल अपने लाइफ के कई पहलु पर खुल कर बात करते नज़र आ रहे हैं. इसी बीच उन्होंने अपने कई विवादों को भी सभी के सामने रखा. कपिल शर्मा ने राहुल गांधी के फैंस का निशाना बनने की बात पर अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि कैसे साल 2014 के चुनावी कैंपेन के दौरान मौजूदा प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी पर तंज करते हुए कपिल शर्मा का नाम लिया था. कलाकार के शब्दों में, उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी इतनी कॉमेडी करते हैं कि कपिल शर्मा का शो बंद होने वाला है. जिसके बाद उन्होंने बताया की उनके ट्वीट वाले विवाद के बाद भी उन्हें कई गालियां पड़ चुकी हैं.
अपने सभी विवादों के बारे में खुलकर बात करते हुए कपिल ने बताया की चुनावी कैंपेन के दौरान किसी लीडर द्वारा किये गए इस एक कमेंट से उनकी छवि काफी प्रभावित हुई थी. उनके अंदाज़ में, अब मुझे राजनीती की समझ तो है नहीं इस एक कमेंट का क्लिप मैंने उठाया और अपने फेसबुक पर दाल दिया. फिर इसके बाद मुझे राहुल गांधी की फैंन फॉलोविंग से इतनी गालियां सुनने को मिली, अपने हास्यप्रद अंदाज़ में उन्होंने आगे बताया की हिंदी और इंग्लिश में तो गालियां पड़ ही रही थी साथ ही इटैलियन में भी लोग गालियां दे रहे थे. मैंने सोचा ये भी खा लेते हैं. आखिर पास्ता भी तो खा ही रहे हैं न.
बता दे पीएम को 2016 के ट्वीट में कपिल ने बीएमसी के बारे में शिकायत की थी। उनके ट्वीट में लिखा था, “मैं पिछले 5 साल से 15 करोड़ रुपये का टैक्स भर रहा हूं और फिर भी मुझे अपना ऑफिस @narendramodi बनाने के लिए बीएमसी कार्यालय को 5 लाख रिश्वत देनी है. ट्रेलर रिलीज़ में साफ़ साफ़ ऑडियंस में हम द कपिल शर्मा शो की कास्ट को देख सकते हैं. साथ ही ऑडिएंस में कप्पू की फॅमिली को भी देखा गया है.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर
इस वीडियो में ऐश्वर्या राय बच्चन के हाथ में फ्रैक्चर नजर आ रहा है, उनके…
जब भी हम बाहर खाने-पीने जाते हैं, सबसे पहले हम ये जानने की कोशिश करते…
यूपी में रहने वाले तरुण गुप्ता ने दो मुस्लिम लड़कियों से शादी की है। युवक…
वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवक लड़की के पैर छू रहा है. फिर…
आज हम आपको इसी से जुड़ा एक किस्सा बताने जा रहे हैं। जाकिर ने एक…
हाल के दिनों में फर्जी कॉल्स और मैसेज के जरिए धोखाधड़ी के मामलों में बढ़ोतरी…