Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Rahul Gandhi Fans On Kapil : राहुल गांधी के फैंस ने भी बनाया था कपिल शर्मा को निशाना, कॉमेडी किंग ने बताया किस्सा

Rahul Gandhi Fans On Kapil : राहुल गांधी के फैंस ने भी बनाया था कपिल शर्मा को निशाना, कॉमेडी किंग ने बताया किस्सा

Rahul Gandhi Fans On Kapil  नई दिल्ली, Rahul Gandhi Fans On Kapil  भारत के कॉमेडी किंग कपिल शर्मा अपनी कॉमेडी और मज़ाकिया अंदाज़ के बाद भी कई बार राजनीतिक विवादों में घिर चुके हैं. जहां पिछले दिनों नरेंद्र मोदी के फैंस उन्हें ट्रोल करते नज़र आए थे वहीं राहुल गांधी के फैंस भी कप्पु को […]

Advertisement
Rahul Gandhi Fans On Kapil :
  • January 29, 2022 6:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Rahul Gandhi Fans On Kapil 

नई दिल्ली, Rahul Gandhi Fans On Kapil  भारत के कॉमेडी किंग कपिल शर्मा अपनी कॉमेडी और मज़ाकिया अंदाज़ के बाद भी कई बार राजनीतिक विवादों में घिर चुके हैं. जहां पिछले दिनों नरेंद्र मोदी के फैंस उन्हें ट्रोल करते नज़र आए थे वहीं राहुल गांधी के फैंस भी कप्पु को ट्रोल कर चुके है.

2014 के चुनावी कैंपेन का है मामला

कपिल का शो आय एम नॉट डन येट में कपिल अपने लाइफ के कई पहलु पर खुल कर बात करते नज़र आ रहे हैं. इसी बीच उन्होंने अपने कई विवादों को भी सभी के सामने रखा. कपिल शर्मा ने राहुल गांधी के फैंस का निशाना बनने की बात पर अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि कैसे साल 2014 के चुनावी कैंपेन के दौरान मौजूदा प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी पर तंज करते हुए कपिल शर्मा का नाम लिया था. कलाकार के शब्दों में, उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी इतनी कॉमेडी करते हैं कि कपिल शर्मा का शो बंद होने वाला है. जिसके बाद उन्होंने बताया की उनके ट्वीट वाले विवाद के बाद भी उन्हें कई गालियां पड़ चुकी हैं.

राहुल के फैंस से सुनी थी खरी-खोटी

अपने सभी विवादों के बारे में खुलकर बात करते हुए कपिल ने बताया की चुनावी कैंपेन के दौरान किसी लीडर द्वारा किये गए इस एक कमेंट से उनकी छवि काफी प्रभावित हुई थी. उनके अंदाज़ में, अब मुझे राजनीती की समझ तो है नहीं इस एक कमेंट का क्लिप मैंने उठाया और अपने फेसबुक पर दाल दिया. फिर इसके बाद मुझे राहुल गांधी की फैंन फॉलोविंग से इतनी गालियां सुनने को मिली, अपने हास्यप्रद अंदाज़ में उन्होंने आगे बताया की हिंदी और इंग्लिश में तो गालियां पड़ ही रही थी साथ ही इटैलियन में भी लोग गालियां दे रहे थे. मैंने सोचा ये भी खा लेते हैं. आखिर पास्ता भी तो खा ही रहे हैं न.

प्रधानमंत्री की ट्वीट से फस्स गए थे कप्पू

बता दे पीएम को 2016 के ट्वीट में कपिल ने बीएमसी के बारे में शिकायत की थी। उनके ट्वीट में लिखा था, “मैं पिछले 5 साल से 15 करोड़ रुपये का टैक्स भर रहा हूं और फिर भी मुझे अपना ऑफिस @narendramodi बनाने के लिए बीएमसी कार्यालय को 5 लाख रिश्वत देनी है. ट्रेलर रिलीज़ में साफ़ साफ़ ऑडियंस में हम द कपिल शर्मा शो की कास्ट को देख सकते हैं. साथ ही ऑडिएंस में कप्पू की फॅमिली को भी देखा गया है.

Ranji Trophy को लेकर बीसीसीआई में हड़कंप, दो चरणों में हो सकता है टूर्नामेंट का आयोजन

Delhi; दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी, नीरज बवानिया गैंग का 50 हजार का इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार

Covid 19 States Update अकेले केरल में 51 और कर्नाटक में 38 हजार नए केस

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर


Advertisement