Rahul Gandhi Biopic My Name Is RAGA: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की बायोपिक फिल्म माय नेम इज रागा का शुक्रवार के टीजर रिलीज किया गया है. फिल्म में राहुल गांधी के अब तक के जीवन के हर पहलू को शामिल करने की कोशिश इस टीजर में दिख रही है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. 2019 लोकसभा चुनावों के पहले राजनेताओं पर बनी फिल्मों की भरमार हो रही है. अभी हाल ही में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जीवन और उनके कार्यकाल पर बनी फिल्म दी एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर रिलीज हुई थी. उसके बाद खबर आई कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर फिल्म बन रही है. अब इस कड़ी को आगे बढाया है फिल्म माय नेम इज रागा ने. माय नेम इज रागा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के जीवन और उनके अब तक के राजनीतिक सफर बन रही फिल्म हैं. फिल्म का पहला टीजर आज रिलीज किया गया है. 4 मिनट से लंबे इस टीजर में राहुल गांधी के बपचन से लेकर अब तक के उनके सफर को दिखाने की कोशिश की गई है.
फिल्म में दिखाई जा रही चीजों में कितनी सच्चाई है इस बारें में कहना अभी मुश्किल है लेकिन इस टीजर के जरिए ये तो समझा जा ही रहा है कि फिल्म मेकर्स ने कोशिश की है कि कांग्रेस चीफ के अब तक के सफर को वो फिल्मा सकें. फिल्म में राहुल गांधी के लोकसभा में उनके आंख मारने को भी शामिल किया गया है.
इस फिल्म को बनाया है रुपेश पॉल ने. रुपेश इससे पहले सीक्रेट डायरी ऑफ मोनालिसा सेंट और कामासूत्र 3 डी जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं.
पूर्व PM मनमोहन सिंह के किरदार में नजर आएंगे अनुपम खेर, फिल्म का पहला लुक जारी