Advertisement

Shamita Shetty और Raqesh Bapat हुए अलग, 1 साल भी नहीं चला रिश्ता

नई दिल्ली, शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी को बीते दिनों बिग बॉस के घर में देखा गया था. ओटीटी पर आए इस शो में उन्हें राकेश बापट से प्यार हो गया था. शो के दौरान दोनों एक दूसरे को दिल तो दे बैठे थे लेकिन अब दोनों के इस रिश्ते के महज एक साल […]

Advertisement
Shamita Shetty और Raqesh Bapat हुए अलग, 1 साल भी नहीं चला रिश्ता
  • July 27, 2022 3:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी को बीते दिनों बिग बॉस के घर में देखा गया था. ओटीटी पर आए इस शो में उन्हें राकेश बापट से प्यार हो गया था. शो के दौरान दोनों एक दूसरे को दिल तो दे बैठे थे लेकिन अब दोनों के इस रिश्ते के महज एक साल से भी काम समय बाद टूटने की खबर सामने आ रही है. इस शो में दोनों में से कोई विनर भले ही ना रहा हो लेकिन दोनों अपनी केमिस्ट्री को लेकर काफी सुर्खियों में रहे थे.

एक साल भी नहीं चला रिश्ता

बिग बॉस ओटीटी के घर में एक दूसरे को दिल देने वाले कपल राकेश और शमिता ने ऑफिशियल तौर पर ब्रेकअप का ऐलान किया है. दोनों अब एक साथ नहीं हैं. इस बात की भनक सोशल मीडिया यूज़र्स को पिछले काई दिनों से थी. अब अभिनेता ने अपने और शमिता के रिश्तों को लेकर एक लंबी चौड़ी पोस्ट लिखी है जिसमें उन्होंने अपने ब्रेकअप की पुष्टि की है.

राकेश ने की पुष्टि

उन्होंने ये पोस्ट अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगाई है. जिसमें अभिनेता राकेश बापट लिखते हैं, ‘हम आप सभी लोगों को ये बता देना चाहते हैं कि मैं और शमिता अब एक साथ नहीं हैं. हम दोनों एक दूसरे से ऐसी जगह मिले जिसके बारे में मैंने कभी नहीं सोचा था। थैंक्यू सो मच Shara फैमिली इतना प्यार और सपोर्ट देने के लिए.

बता दें, इस कपल को एक साथ अब तक एक साल भी नहीं हुआ था. बीते दिनों खबरें थी कि दोनों के बीच शहर में शिफ्टिंग को लेकर दूरियां आ गई हैं. राकेश पुणे में शिफ्ट होना चाहते हैं जिससे कि शमिता खुश नहीं थीं. इसके बाद शमिता ने खुद इन खबरों का खंडन कर दिया था. बताते चलें कि हाल ही में अभिनेत्री ने भी अपने इंस्टा पर फैंस के लिए अपने और राकेश की एक वीडियो को साझा किया था जिसमें उन्होंने ब्रेकअप को लेकर पुष्टि की थी.

National Herald Case: सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ जारी, देशभर में कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन

Advertisement