Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • राहा बेबी की फ्लाइंग Kiss ने जीता लाखों लोगों का दिल, देखें Cutie का ये वीडियो

राहा बेबी की फ्लाइंग Kiss ने जीता लाखों लोगों का दिल, देखें Cutie का ये वीडियो

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जब आलिया राहा को गोद में लेकर एयरपोर्ट में एंट्री कर रही थीं, उसी वक्त पैपराजी ने पीछे से राहा का नाम पुकारा, जिस पर राहा ने अपना रिएक्शन देते हुए उनकी तरफ मुड़कर देखा और प्यार से कहा Hello.

Advertisement
  • December 28, 2024 12:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 15 hours ago

नई दिल्ली: नया साल बेहद करीब है और लोगों की नजरें भी बॉलीवुड पर टिकी हुई हैं. इस मौके पर कई सितारे ऐसे हैं जो अपने परिवार के साथ वेकेशन पर एन्जॉय करने के लिए जाते हैं. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की क्यूट बेबी राहा को देखकर हर कोई उनका दीवाना हो गया है. कुछ समय पहले राहा ने पैप्स को क्रिसमस विश किया था. Cutiepie को फिर से मम्मी और पापा के साथ स्पॉट किया गया है.

नए साल का जश्न

हाल ही में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और राहा को नए साल का जश्न मनाने के लिए बाहर जाते देखा गया. तीनों को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान नीतू कपूर, सोनी राजदान और शाहीन भट्ट भी नजर आईं. सबके बीच राहा ने पैपराजी को बेहद प्यारे अंदाज में हेलो कहकर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. पैपराजी द्वारा रिकॉर्ड किया गया यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

राहा ने दी फ्लाइंग kiss

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जब आलिया राहा को गोद में लेकर एयरपोर्ट में एंट्री कर रही थीं, उसी वक्त पैपराजी ने पीछे से राहा का नाम पुकारा, जिस पर राहा ने अपना रिएक्शन देते हुए उनकी तरफ मुड़कर देखा और प्यार से कहा Hello. राहा की इस हरकत ने लाखों लोगों का दिल जीत लिया, लेकिन इतना ही नहीं इसके बाद राहा ने पैपराजी को फ्लाइंग Kiss भी दी, राहा की इस क्यूट हरकत पर आलिया और रणबीर भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए.

यूज़र्स ने किया कमेंट

इस वीडियो को इंस्टेंट बॉलीवुड ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है, जिस पर लोगों ने खूब प्यार बरसाया है. वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोगों ने राहा की क्यूटनेस की जमकर तारीफ की है. कई लोगों ने उनकी खूबसूरती की तुलना आलिया भट्ट से की है. एक यूजर ने लिखा है कि वह पहले ही सुपरस्टार बन चुकी हैं. किसी अन्य ने लिखा राहा क्यूट है. इसी तरह क्रिसमस के दिन भी राहा ने पूरी लाइमलाइट बटोर ली थी.

Also read…

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की 8 साल बाद वापसी, एसएस राजामौली की इस फिल्म का बनेंगी हिस्सा

Advertisement