नई दिल्ली: परिणीती चोपड़ा और राघव चड्ढा बीतें दिनों से सुर्खियों में बने हुए हैं। आज राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की राजस्थान के उदयपुर में शाही तौर तरीके शादी करने जा रहे हैं। 20 सितंबर से दोनों की प्री – वेडिंग सेरेमनी नई दिल्ली में अरदास, से शुरू हैं पहले मेहंदी और फिर सूफ़ी नाइट के साथ शुरू हैं ।आज परिणीती चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा आज शादी कर रहे हैं। दोनों अपनी नई ज़िंदगी की शुरुआत करने जा रहे हैं जिसमें केवल कुछ ही समय बाक़ी है।और शादी दो लोगों की ही साझेदारी ही नहीं परिवार की भी साझेदारी ज़रुरी है। तो चालिए आपको बताते हैं ,कि परिणीती के परिवार की तरफ़ से राघव को कैसे रिश्ते मिलते हैं ।और परिणीति के परिवार में कौन क्या क्या करता है ।
चलिए बात करते हैं परिणीती के परिवार के सबसे अहम् सदस्य की यानी परिणीती की मां यानी राघव चड्ढा की सांस जिनका नाम रीना चोपड़ा है। जो की एक आर्टिस्ट है रीना आर्टिस्ट के साथ साथ एक NIR है इनका जन्म सिंगापुर में हुआ था। और वह केन्या की रहने वाली है। बाद में वह इंडिया आ गई, रीना पेन्टिग करती है और अपनी कला के लिए हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है वह आर्टिस्ट के साथ साथ हाउसमेकर भी है ।
परिणीती के दो भाई हैं। जिनका नाम सहज और शिवांग है। दोनों भाई अपनी बहन परिणीति के बेहद करीब हैं ।जिसकी झलकियां सोशल मीडिया पर देखी जा सकती है। सहज चोपड़ा बिजनेसमैन हैं। दिल्ली में उनका ट्रैवल और फ़ूड का बिजनेस है।छोटे भाई शिवांग पेशे से डॉक्टर है ।
परिणीती का गुरूर यानी उनके पिता पवन चोपड़ा जो की एक पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। पवन एक बड़े बिजनेसमैन हैं और साथ ही अंबाला कैंटोनमेंट में इंडियन आर्मी के लिए सप्लायर का काम करते हैं और गाना गाने का भी शौक़ रखते हैं।और बात करे बहन की तो परिणीती की कजिन प्रियंका चोपड़ा को कौन भुल सकता है।प्रियंका चोपड़ा ग्लोबल स्टार है और प्रियंका के पति निक जोनास यानी परिणीती के जीजा वर्ल्ड फेमस सिंगर और ऐक्टर है। दुनिया भर में निक के फैन्स मौजूद हैं। परिणीती जीजा निक और प्रियंका के साथ एक अच्छा ब्रान्ड शेयर करती दिखती है।
Raghav की हुई Parineeti, बस इस जोड़ी की पहली तस्वीर का इंतज़ार
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…