राधिका मर्चेंट का परफॉर्मेंस देखने पहुंचे बॉलीवुड के बड़े सेलेब्स, अंबानी परिवार से है ताल्लुक

मुंबई : राधिका मर्चेंट इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनीं हुई हैं। उन्होंने हाल ही में अरंगेत्रम सेरेमनी में परफॉर्म किया, ये फंक्शन मुंबई में बीकेसी बांद्रा के जियो गार्डन में हुआ था, जिसको अटेंड करने के लिए सलमान खान से लेकर रणवीर सिंह जैसे बड़े हस्ती ट्रेडिशनल अवतार में पहुंचे। बता दें, जब कोई […]

Advertisement
राधिका मर्चेंट का परफॉर्मेंस देखने पहुंचे बॉलीवुड के बड़े सेलेब्स, अंबानी परिवार से है ताल्लुक

Ayushi Dhyani

  • June 6, 2022 8:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई : राधिका मर्चेंट इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनीं हुई हैं। उन्होंने हाल ही में अरंगेत्रम सेरेमनी में परफॉर्म किया, ये फंक्शन मुंबई में बीकेसी बांद्रा के जियो गार्डन में हुआ था, जिसको अटेंड करने के लिए सलमान खान से लेकर रणवीर सिंह जैसे बड़े हस्ती ट्रेडिशनल अवतार में पहुंचे। बता दें, जब कोई इंडियन क्लासिकल डांस और म्यूजिक का स्टूडेंट ग्रेजुएशन सेरेमनी में पहली बार स्टेज पर परफॉर्म करते हैं तो उसे अरंगेत्रम कहते हैं। मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की होने वाली दुल्हन राधिका मर्चेंट कौन हैं।

 

बिजनेसमैन की बेटी हैं राधिका मर्चेंट

क्या आप जानते हैं, अंबानी परिवार की होने वाली बहू एक बड़े परिवार से नाता रखती हैं। राधिका मर्चेंट एनकॉर हेल्थकेयर के सीईओ विरेन मर्चेंट और शाइला मर्चेंट की बेटी हैं। राधिका मर्चेंट ने 8 साल तक भरतनाट्यम की ट्रेनिंग ली और उन्होंने मुंबई में श्रीनिभा आर्ट्स से इंडियन क्लासिकल डांस भी सीखा है। उनकी गुरु का नाम भावना ठाकर है। उन्होंने अपनी बैचलर की पढ़ाई न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से पॉलिटिक्स और इकोनॉमिक से पूरी की।

 

अंबानी परिवार के साथ राधिका मर्चेंट का ताल्लुक

राधिका मर्चेंट के पिता विरेन मर्चेंट और मुकेश अंबानी काफी अच्छे दोस्त हैं और राधिका मर्चेंट भी कई बड़े पारिवारिक फंक्शन में अंबानी परिवार के साथ नजर आ चुकी हैं। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की डेटिंग की खबरें बहुत लंबे समय से आ रही हैं। कई रिपोर्ट्स में कहा गया कि साल 2019 में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई हो चुकी है हालांकि इस पर अंबानी परिवार की तरफ से कोई भी स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया। राधिका मर्चेंट को नाम ‘मिलेनियम इन्फ्लुएंसर’ के रूप में जाना जाता है।

 

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Advertisement