Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कॉलेज में ऐसी दिखती थीं अंबानी खानदान की छोटी बहू Radhika Merchant

कॉलेज में ऐसी दिखती थीं अंबानी खानदान की छोटी बहू Radhika Merchant

नई दिल्ली : अंबानी परिवार को अपने छोटे शहज़ादे अनंत अम्बानि के लिए छोटी बहू मिल गई है. राधिका मर्चेंट कई सालों की डेटिंग के बाद अब अनंत अंबानी से शादी करने जा रही हैं. इस समय राधिका का जीवन कई लोगों की दिलचस्पी बढ़ाए हुए हैं. कॉलेज के बाद हुआ मेकओवर सोशल मीडिया से […]

Advertisement
कॉलेज में ऐसी दिखती थीं अंबानी खानदान की छोटी बहू Radhika Merchant
  • January 9, 2023 4:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : अंबानी परिवार को अपने छोटे शहज़ादे अनंत अम्बानि के लिए छोटी बहू मिल गई है. राधिका मर्चेंट कई सालों की डेटिंग के बाद अब अनंत अंबानी से शादी करने जा रही हैं. इस समय राधिका का जीवन कई लोगों की दिलचस्पी बढ़ाए हुए हैं.

कॉलेज के बाद हुआ मेकओवर

सोशल मीडिया से लेकर पूरे देश में चर्चा है कि आखिर कौन है राधिका मर्चेंट जो अंबानी खानदान की छोटी बहू बनेंगी. ये बात हम पहले ही आपको बता चुके हैं की राधिका कौन हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि राधिका कॉलेज के दिनों में कैसी दिखाई देती थीं? आइए आपको दिखाते हैं राधिका की कुछ तस्वीरें. आज राधिका की खूबसूरती किसी से छिपी नहीं है. लेकिन एक समय था जब वह इतनी गॉर्जियस नहीं थीं लेकिन वह क्यूट जरूर थीं. पिछले साल ही उनका मेकओवर हुआ है. उन्हें देख कर पहचान पाना मुश्किल है कि वह वहीं राधिका हैं जो आज अंबानी परिवार की बहू बनने जा रही है.

कौन है राधिका?

28 वर्षीय राधिका ट्रेंड डांसर हैं और पूरी दुनिया में अपनी कला के बल पर नाम कमा चुकी हैं. श्री निभआ आर्ट्स के गुरु भावना ठाकर ने उन्हें भरतनाट्यम सिखाया है. वह गुजरात के कच्छ के रहने वाली हैं और उनकी छोटी बहन का नाम अंजली मर्चेंट है. साल 2018 में अनंत अंबानी और राधिका की साथ में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. इसके बाद से ही दोनों के रिश्तों की खूब चर्चा होने लगी.

अनंत अंबानी को कर रही थीं डेट

इसके बाद साल 2019 में दोनों की सगाई की खबरें भी सामने आई थी. लेकिन रिलायंस ग्रुप ने इसे नकार दिया था. इस साल की शुरुआत में राधिका मर्चेंट के परिवार और अंबानी परिवार ने मिलकर अरंगेत्रम समारोह का आयोजन मुंबई में जियो वर्ल्ड सेंटर में किया था।, आमिर खान, सलमान खान, रणवीर सिंह के साथ-साथ महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे भी अपनी पत्नी के साथ इस समारोह में शामिल हुए थे.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement