Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Radhika Madan: बॉडी शेमिंग का कई बार सामना कर चुकी है राधिका मदन ,अभिनेत्री ने दी जानकारी

Radhika Madan: बॉडी शेमिंग का कई बार सामना कर चुकी है राधिका मदन ,अभिनेत्री ने दी जानकारी

नई दिल्लीः अभिनेत्री राधिका मदान अपनी फिल्मों के साथ-साथ बयानों को लेकर भी चर्चा में रहती है। फिलहाल उनकी फिल्म ‘सजनी शिंदे की वायरल वीडियो’ बॉक्स ऑफिस पर उतर चुकी है, जिसे लेकर एक्ट्रेस सुर्खियों में बनी हुई हैं। खबरों के मुताबिक राधिका मदन ने बॉडी शेमिंग को लेकर अपने अनुभवों पर खुलकर बातचीत की। […]

Advertisement
Radhika Madan:
  • October 28, 2023 4:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः अभिनेत्री राधिका मदान अपनी फिल्मों के साथ-साथ बयानों को लेकर भी चर्चा में रहती है। फिलहाल उनकी फिल्म ‘सजनी शिंदे की वायरल वीडियो’ बॉक्स ऑफिस पर उतर चुकी है, जिसे लेकर एक्ट्रेस सुर्खियों में बनी हुई हैं। खबरों के मुताबिक राधिका मदन ने बॉडी शेमिंग को लेकर अपने अनुभवों पर खुलकर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने उनके शरीर को लेकर की गई टिप्पणियों पर भी चर्चा की। राधिका मदन ने खुलासा किया कि वह कई बार बॉडी शेमिंग का सामना कर चुकी हैं। उन्होंने बॉडी शेमिंग से जुड़े कई किस्से साझा करते हुए बताया कि एक फिल्म के लिए उन्होंने 12 किलोग्राम वजन बढ़ाया था। शूटिंग खत्म होने के बाद जब उन्होंने अपना वजन घटाया, तब उन्हें आलोचनाओं को भी झेलना पड़ा ।

बॉडी शेमिंग की बातों पर नहीं देतीं ध्यान

राधिका मदान ने कहा, ‘कोई भी कभी खुश नहीं रह सकता। जब पटाखा के लिए मैंने अपना वजन करीब 12 किलोग्राम बढ़ाया, तब मुझ पर कमेंट्स किए गए। वहीं, जब मैंने अंग्रेजी मीडियम के लिए अपना वजन कम किया, तब भी मुझे शर्मिंदा करने का अभ्यास किया गया। मेरा काम अपने किरदार के हिसाब से खुद को दिखाना है। वजन बढ़ने या कम होने से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है। आलोचक तो हमेशा कुछ न कुछ कहते ही रहते हैं। ऐसे में मैं उनकी बातों पर गौर नहीं करती हूं।

निमरत कौर संग फिल्म में नजर आई राधिका मदन

‘सजनी शिंदे का वायरल वीडियो’ फिल्म की बात करें तो यह फिल्म बीते शुक्रवार 27 अक्तूबर को सिनेमाघर में रिलीज हुई। इस फिल्म को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया हासिल हुई है। फिल्म की कहानी हाई स्कूल टीचर सजनी शिंदे पर आधारित है। राधिका मदान के अलावा इस फिल्म में निमरत कौर, भाग्यश्री, सुबोध भावे, चिन्मय मंडलेकर, शशांक शिंदे और सुमित व्यास हैं

यह भी पढ़ें – https://newsx-abaaasaffhgjfyee.a01.azurefd.net/itvnetworkdata/inkhabar/entertainment/tiger-disha-tiger-disha-pair-come-together-again-after-breakup-will-be-seen-in-jagan-shaktis-film

Advertisement