Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • OMG… राधिका आप्टे तमिल एक्टर को मार चुकी हैं थप्पड़, नेहा धूपिया के शो में किया खुलासा

OMG… राधिका आप्टे तमिल एक्टर को मार चुकी हैं थप्पड़, नेहा धूपिया के शो में किया खुलासा

राधिका आप्टे ने नेहा धूपिया के चैट शो में बताया, 'सेट पर मेरा पहला दिन था और एक मशहूर साउथ एक्टर ने मेरे पैरों में गुदगुदी करना शुरू कर दिया. मैं हैरान रह गई क्योंकि हम एक दूसरे से पहले कभी नहीं मिले थे और मैंने उसी वक्त उन्हें थप्पड़ मारा.' 

Advertisement
radhika apte
  • March 14, 2018 5:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: राधिका आप्टे हाल ही में अक्षय कुमार  के साथ फिल्म पैडमैन में नजर आई थीं इस फिल्म में उनके अभिनय की काफी सराहना हुई. फिल्मों में बोल्ड रोल के लिए राधिका आप्टे काफी सुर्खियों में रहती हैं खैर फिलहाल तो उन्होंने नेहा धूपिया के चैट शो एक अप्रिय अनुभव को शेयर किया. यह उस वक्त की बात थी जब वह एक तमिल फिल्म में काम कर रही थीं. 

राधिका आप्टे ने नेहा धूपिया के चैट शो में बताया, ‘सेट पर मेरा पहला दिन था और एक मशहूर साउथ एक्टर ने मेरे पैरों में गुदगुदी करना शुरू कर दिया. मैं हैरान रह गई क्योंकि हम एक दूसरे से पहले कभी नहीं मिले थे और मैंने उसी वक्त उन्हें थप्पड़ मारा.’ 

राधिका आप्टे के इस खुलासे के बाद उनके साथ मसकरी करने वाले सचेत हो जाएंगे. खैर आपको बता दें राधिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ फोटोज-विडियोज शेयर करती रहती हैं. बीते दिनों वो अपनी एक बिकीनी फोटो के कारण काफी चर्चा में रहीं. इस फोटो पर कुछ यूजर्स ने उन पर कई भद्दे कमेंट कि जिसका राधिका ने करारा जवाब दिया. राधिका फिल्म में जितनी बोल्ड हैं उतनी ही वो निजी जिंदगी में भी हैं. सोशल मीडिया पर राधिका के जवाब ने उन पर कमेंट करने वालों का मुंह बंद कर दिया होगा. 

Tags

Advertisement