नई दिल्ली: राधिका आप्टे जहां अपने बोल्ड सीन्स को लेकर फिल्म इंडस्ट्री में पॉपुलर हैं, तो वहीं बेबाकी से अपनी बात रखने के लिए भी वो काफी चर्चा में रहती हैं. राधिका ने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी एक ऐसी कड़वी सच्चाई से पर्दा उठाया है जिसे सुनने के बाद आपके भी होश उड़ जाएंगे. राधिका ने खुलासा किया है कि फिल्म जगत में यौन शौषण केवल महिलाओं तक ही सीमित नहीं है, बल्कि वह कई ऐसे पुरुषों को भी जानती हैं जो इसका शिकार हुए हैं. अभिनेत्री ने पीटीआई को दिए अपने एक इंटरव्यू में कहा, केवल महिलाएं नहीं, पुरुषों को भी यौन शोषण का सामना करना पड़ता है. मैं खास तौर पर फिल्म जगत की बात कर रही हूं, मैं ऐसे कई पुरुषों को जानती हूं जो इसका शिकार हुए हैं। इस पर बात किए जाने का यह सबसे उचित समय है.
इसके साथ ही राधिका ने कहा कि फिल्म जगत अब बड़ा होता जा रहा है और अलग-अलग जगहों से लोग इसका हिस्सा बन रहे हैं, इसलिए यह बहुत जरूरी है कि हमारे पास भी एक ऐसा मंच हो जहां हम अपनी बात रख सकें। उन्होंने कहा कि यह संवेदनशील एवं गंभीर विषय है और यौन दुराचार रोकने के लिए अधिक पारदर्शिता की आवश्यकता है। आपको बता दें हॉलीवुड निर्माता हार्वे वेन्सटेन विवाद के बाद से मनोरंजन क्षेत्र में यौन शोषण के कई मामले रोशनी में आए. एक के बाद एक केविन स्पेसी, जेम्स टोबैक, ब्रेट रैटनर जैसे कई हॉलीवुड दिग्गजों पर यौन शोषण के आरोप लगे. अब इस मुद्दे पर हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक में आवाज उठने लगी है.
गौरतलब है कि राधिका से पहले बॉलीवुड एक्टर इरफान खान ने भी इंडस्ट्री के इस गंदे काम का खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि कैसे संघर्ष के दिनों में काम के लिए समझौता करने का उन्हें प्रस्ताव दिया गया था. अब ये तो रही इरफान की बात लेकिन इंडस्ट्री में न जानें ऐसे कितने ही कलाकार हैं तो इस दौर से गुजर चुके हैं या गुजर रहे हैं.
धड़क का नया पोस्टर रिलीज, श्री देवी की बेटी जाह्नवी कपूर का लहंगा-चोली में देसी लुक है
सल्लू की शादी जब तक भाईजान सलमान खान शादी नहीं करेंगे ये लोग भी शादी नहीं करेंगे
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…