राधिका आप्टे बोली-पीरियड पर शर्म की दीवार को तोड़ रही है फिल्म पैडमैन

पुणे के डॉक्टर परिवार से ताल्लुक रखने वाली राधिका आप्टे के बारे में कहा जाता हैं कि वह उन कलाकारों में से हैं, जिनकी फिल्में चले न चले, लेकिन उनका हर किरदार हमेशा एक अलग छाप छोड़ जाता है. फिल्म पैडमैन में राधिका का एक डायलॉग है- ‘आदमी दर्द में तो जी सकता है लेकिन शर्म में नहीं जी सकता.’

Advertisement
राधिका आप्टे बोली-पीरियड पर शर्म की दीवार को तोड़ रही है फिल्म पैडमैन

Aanchal Pandey

  • February 11, 2018 2:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. हमारे देश में फिल्म पैडमैन एक तरफ जहॉ लोगों को महिलाओं से जुड़ी मासिक धर्म की समस्या के बारे में जागरुक करने की कोशिश कर रही हैं क्योंकि कहीं ना कहीं आज भी हमारे देश में महिलाओं को होने वाली मासिक धर्म की समस्या को नजरअंदाज किया जाता है ऐसे में पैडमैन काफी कारगर साबित हो रही हैं तो वहीं पाकिस्तान जैसे देश में संस्कृति और समाज का हवाला देकर इस फिल्म को बैन कर दिया गया है.वहीं इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले सभी कलाकार महिलाओं की सेहत और स्वच्छता के बारे में खुलकर बात कर रहे हैं.

बॉलीवुड लाइफ में छपी खबर के अनुसार राधिका आप्टे ने कहा कि ‘माहवारी को शर्म के चोले में किसने लपेटकर रखा है? पुरुषों में तो इसे लेकर जानकारी का अभाव शुरू से रहा है, महिलाएं ही हैं, जो अपनी बहू, बेटियों में माहवारी को लेकर शर्म बढ़ा रही हैं.’

राधिका आप्टे ने कहा कि ‘पैडमैन’ भारतीय सिनेमा के इतिहास की शायद ऐसी पहली फिल्म होगी जिसने फिल्म के जरिए समाज में जागरूकता लाने की कोशिश की है और कामयाब होती हुई नजर भी आ रही है हालांकि सैनिटरी पैड पर से जीएसटी हटाने की मुहिम पर राधिका कुछ भी बोलने से बचती हुई नजर आई लेकिन राधिका का कहना हैं कि इससे बेहतर होगा कि इन्हें गांवों और दूरदराज के क्षेत्रों में मुफ्त बांटा जाए.

राधिका आप्टे ने कहा कि ,‘हमारा समाज माहवारी को लेकर शर्म के चोले में लिपटा हुआ है और यह शर्म महिलाओं से ही तो शुरू होती है. उन्होंने कहा कि एक मां ही होती है, जो अपनी बेटी की पहली माहवारी पर उसे परिवार के अन्य सदस्यों से छिपाकर सैनिटरी पैड देती है. उसे मंदिर में जाने से मना किया जाता है. रसोई में भी नहीं घुसने दिया जाता .हमारे समाज के कई हिस्सों में तो माहवारी के समय महिलाओं के बर्तन और बिस्तर तक अलग कर दिए जाते हैं, उनके साथ अछूतों जैसा व्यवहार किया जाता है. पैडमैन इसी शर्म के चोले को उतार फेंकने के लिए बनी है.’

PadMan Box Office Collection Day 2: अक्षय कुमार, राधिका आप्टे और सोनम कपूर की ‘पैडमैन’ ने मचाया धमाल, कमाई 20 करोड़ पार

पद्मावत के बाद अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन Facebook पर लीक, 5 हजार से ज्यादा लोग कर चुके हैं शेयर

Tags

Advertisement