Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • राधिका आप्टे की खूबसूरत फोटो ने फैंस को बनाया दीवाना, ब्राइडल लुक में दिखा गॉर्जियस लुक

राधिका आप्टे की खूबसूरत फोटो ने फैंस को बनाया दीवाना, ब्राइडल लुक में दिखा गॉर्जियस लुक

अक्सर अपने बोल्ड, सेक्सी और सुंदर फोटो की वजह से सुर्खियों में रहने वाली राधिका आप्टे की एक बार फिर खूबसूरत फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. राधिका आप्टे की ब्राइडल लुक वाली ये फोटो एक फैशन ब्रांड का हिस्सा है जिसे उन्होंने प्रमोट किया है.

Advertisement
Radhika Apte latest photo
  • October 5, 2018 8:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्ट्रेस राधिका आप्टे अक्सर अपनी हॉट सेक्सी और सुंदर फोटो के लिए जानी जाती हैं. राधिका आप्टे जल्द ही एक फैशन ब्रांड के लिए फोटोशूट करवाया है जिसमें वह रैड ब्राइडल लुक में नजर आ रही हैं. इसी फोटोशूट की दूसरी फोटो में वह गोल्डन रंग की ड्रेस में नजर आ रही हैं. बता दें राधिका आप्टे अपनी एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं जो इन दिनों नेटफिलिक्स की वेब सीरिज के जरिए दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रही हैं.

राधिका आप्टे का लेटेस्ट फोटोशूट एक फैंशन कंपनी Pallavi Puri’s AW’18 Collections के लिए हैं जिसके लिए उन्होंने खूब सेक्सी पोज दिए हैं. इस फोटोशूट के लिए तरुण खिवाल ने फोटो खींची है तो दिव्यांका डिजूसा ने स्टाइल दिया है. इन फोटोज को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. बता दें हाल में आई नेटफिलिक्स वेब सीरिज घूल के लिए राधिका आप्टे की खूब प्रशंसा की जा रही है .

इससे पहले राधिका आप्टे नेटफ्लिकिस की सीरिज सेक्रेड गेम्स में भी नजर आई थीं. राधिका आप्टे के अलावा इस सीरिज में सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दकी भी थें. जिसे अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित किया गया था. हाल में ही सेक्रेड गेम्स 2 का टीजर भी रिलीज हुआ था. बताया जा रहा है कि राधिका आप्टे सेक्रेड गेम्स 2 में भी नजर आने वाली हैं. वहीं बॉक्सऑफिस पर आयुषमान खुराना के साथ अंधाधुन फिल्म में भी राधिका आप्टे हैं.

https://www.instagram.com/p/BojFVPYn8jb/?taken-by=pallavipuri6

https://www.instagram.com/p/Bn-kD7AFf9A/?hl=en&taken-by=oaktreepictures

Andhadhun Movie Review: सस्पेंस थ्रिलर अंधाधुन बन सकती है आपकी मूवी ऑफ द वीक

LoveYatri Review: पहले प्यार के खुमार की कहानी है वरीना-आयुष की लवयात्री

Tags

Advertisement