बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः नेटफ्लिक्स के सेक्रेड गेम्स, लस्ट स्टोरी आदि वेबसीरीज में तहलका मचाने के बाद राधिका आप्टे मैक्सिम इंडिया मैग्जीन के कवरपेज पर नजर आएंगी. बोल्ड किरदारों से सनसनी फैलाने वाली राधिका आप्टे ने मैक्सिम के लिए हॉट फोटोशूट कराया है. इस फोटोशूट का एक फोटो मैक्सिम इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. राधिका आप्टे फिल्म पॉर्च्ड में न्यूड सीन देकर सुर्खियों में रही थीं. अब मैक्सिम ने आप्टे को कवरगर्ल बनाया है.
पिछले कुछ साल के सफर में सफलता का दूसरा नाम बनकर उभरीं राधिका आप्टे ने वोग मैग्जीन के लिए भी फोटोशूट कराया था. वोग इंडिया फोटोशूट में उन्होंने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा था. इसमें उन्होंने काफी बोल्ड पोज दिए हैं. राधिका आप्टे ने वुमन ऑफ द इयर के नवंबर एडिशन के लिए फोटोशूट कराया था. अब वे मैक्सिम के कवर पेज पर भी नजर आएंगी. मैक्सिम द्वारा शेयर किए गए फोटो में राधिका आप्टे स्विम सूट जैसे परिधान में नजर आ रही हैं.
7 सितम्बर 1985 को जन्मीं राधिका आप्टे हिन्दी, बंगाली, मराठी, तेलुगू और मलयालम भाषा में कई फिल्में कर चुकीं हैं. राधिका आप्टे अब किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. राधिका आप्टे फिल्मों में बेझिझक बोल्ड सीन देती हैं. इसके लिए उन्हें कई बार आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है. राधिका ने समय-समय पर आलोकचकों को भी मुंहतोड़ जबाव दिया है. पॉर्च्ड में बोल्ड सीन देकर राधिका आप्टे सबसे ज्यादा सुर्खियों में रही थीं. राधिका आप्टे ने 2004 में वाह लाइफ हो तो ऐसी फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
बोनी कपूर और श्रीदेवी ने परिवार के खिलाफ जाकर शादी की। हालांकि बोनी कपूर से…
प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पहली वर्षगांठ से पहले पंजाब से 1,000 किलोमीटर से अधिक की…
मध्य प्रदेश के डबरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…