Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Radhika Apte Maxim Photoshoot: राधिका आप्टे ने मैक्सिम इंडिया के लिए कराया हॉट फोटोशूट, दिए बोल्ड पोज

Radhika Apte Maxim Photoshoot: राधिका आप्टे ने मैक्सिम इंडिया के लिए कराया हॉट फोटोशूट, दिए बोल्ड पोज

Radhika Apte Maxim Photoshoot: राधिका आप्टे ने मैक्सिम इंडिया के लिए फोटोशूट कराया है. मैक्सिम इंडिया ने राधिका आप्टे का एक फोटो शेयर किया है जिसमें वे काफी बोल्ड नजर आ रही हैं.

Advertisement
  • November 16, 2018 4:01 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः नेटफ्लिक्स के सेक्रेड गेम्स, लस्ट स्टोरी आदि वेबसीरीज में तहलका मचाने के बाद राधिका आप्टे मैक्सिम इंडिया मैग्जीन के कवरपेज पर नजर आएंगी. बोल्ड किरदारों से सनसनी फैलाने वाली राधिका आप्टे ने मैक्सिम के लिए हॉट फोटोशूट कराया है. इस फोटोशूट का एक फोटो मैक्सिम इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. राधिका आप्टे फिल्म पॉर्च्ड में न्यूड सीन देकर सुर्खियों में रही थीं. अब मैक्सिम ने आप्टे को कवरगर्ल बनाया है.

पिछले कुछ साल के सफर में सफलता का दूसरा नाम बनकर उभरीं राधिका आप्टे ने वोग मैग्जीन के लिए भी फोटोशूट कराया था. वोग इंडिया फोटोशूट में उन्होंने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा था. इसमें उन्होंने काफी बोल्ड पोज दिए हैं. राधिका आप्टे ने वुमन ऑफ द इयर के नवंबर एडिशन के लिए फोटोशूट कराया था. अब वे मैक्सिम के कवर पेज पर भी नजर आएंगी. मैक्सिम द्वारा शेयर किए गए फोटो में राधिका आप्टे स्विम सूट जैसे परिधान में नजर आ रही हैं.

7 सितम्बर 1985 को जन्मीं राधिका आप्टे हिन्दी, बंगाली, मराठी, तेलुगू और मलयालम भाषा में कई फिल्में कर चुकीं हैं. राधिका आप्टे अब किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. राधिका आप्टे फिल्मों में बेझिझक बोल्ड सीन देती हैं. इसके लिए उन्हें कई बार आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है. राधिका ने समय-समय पर आलोकचकों को भी मुंहतोड़ जबाव दिया है. पॉर्च्ड में बोल्ड सीन देकर राधिका आप्टे सबसे ज्यादा सुर्खियों में रही थीं. राधिका आप्टे ने 2004 में वाह लाइफ हो तो ऐसी फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. 

https://www.instagram.com/p/BqNOI_QF_QH/

Radhika Apte New Photo: टेरेस स्विमिंग पूल में दोस्तों संग सुनहरी धूप का मजा ले रही हैं राधिका आप्टे, बिकिनी पहने ऐसे दे रहीं पोज़

Radhika Apte Vogue Magazine Photoshoot: राधिका आप्टे ने वोग इंडिया मैगजीन के लिए करवाया फोटोशूट, हॉट पोज देकर जीता फैंस का दिल

https://www.youtube.com/watch?v=iF94V6rzC2g

Tags

Advertisement