Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ट्रोलर्स ने किया राधिका आप्टे और नेटफ्लिक्स को ट्रोल तो ऐसे हो गई बोलती बंद

ट्रोलर्स ने किया राधिका आप्टे और नेटफ्लिक्स को ट्रोल तो ऐसे हो गई बोलती बंद

राधिका आप्टे इनदिनों सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल कि गई हैं. दरअसल राधिका आप्टे नेटफ्लिक्स की ज्यादातर सीरीज में नजर आईं हैं. जिसकी वजह से राधिका आप्टे को काफी ट्रोल किया गया है. राधिका आप्टे और नेटफ्लिक्स का रिश्ते के कई मीम सोशल मीडिया पर बनाए गए हैं. जिसके बाद नेटफ्लिक्स और राधिका आप्टे ने वीडियो शेयर कर ट्रोलर्स को किया सरप्राइज

Advertisement
Radhika Apte Breaks Her Silence after trolled Netflix Memes Here know what she say
  • August 29, 2018 10:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. इनदिनों सोशल मीडिया पर राधिका आप्टे को काफी ट्रोल किया गया है. क्योकि राधिका आप्टे नेटफ्लिक्स की ज्यादातर सीरीज में नजर आईं हैं, वहीं आने वाले सीरीज में भी नजर आएंगी. जिसके चलते राधिका आप्टे को काफी ट्रोल किया गया है. राधिका आप्टे और नेटफ्लिक्स का रिश्ते के कई मीम सोशल मीडिया पर बनाए गए हैं, सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने राधिका को नेटफिल्कस का सूर्यवंशम तक कह डाला है. कुछ लोगों ने जय वीरु की जोड़ी जैसी राधिका आप्टे नेटफ्लिक्स जोड़ी बता दिया.

ट्रोल होने के बाद राधिका आप्टे ने एक वीडियो शेयर किया ये वीडियो नेटफ्लिक्स का था जिसमें राधिका आप्टे की नई वेब सीरीज ओम्नीप्रजेंट के बारे में बताया गया, यह वीडियो ट्रोलर्स को सरप्राइज करने लिए था. वीडियो में राधिका आप्टे बताती है कि उन्हे नेटफ्लिक्स से नया ऑफर पहले तो वह सीरिज करना नहीं चाहती थी लेकिन उनको विक्रमादित्य मोटवानी ने बताया कि इस सीरिज में हर किरदार को राधिका आप्टे ही करेंगी, सीरिज में सभी रोल को प्ले करना राधिका आप्टे को पसंद आया जिसके बाद उन्होंने इस सीरिज में काम करने की सोची, वीडियो देख ऐसा लग रहा है कि यह किसी वेब सीरिज के सेट पर बनाया गया हो.

वहीं नेटफ्लिक्स ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि रोल कोई भी हो राधिका आप्टे हैं ना. इस शेयर वीडियो को पूरा देखने के बाद पता चल जाएगा कि राधिका ने ट्रोलर के लिए यह वीडियो बनाया है.

निक जोनास- प्रियंका चोपड़ा के बाद मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर ने भी खुल्‍लम खुल्‍ला किया प्यार का ऐलान !

दिव्यांका त्रिपाठी की लेटेस्ट फोटो में उनके खुले बाल और रोजी पिंक गाल पर फिदा हो जाएंगे आप

करिश्मा, करीना कपूर के साथ शर्मिला टैगोर ने शाहरुख खान की बनाई शाम

https://youtu.be/ubpwlFzCoco

 

Tags

Advertisement