Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘रेस 3’ के मेकर्स सलमान खान के लिए भारत में करेंगे फिल्म की शूटिंग

‘रेस 3’ के मेकर्स सलमान खान के लिए भारत में करेंगे फिल्म की शूटिंग

सलमान खान की फिल्म रेस 3 हमेशा सुर्खियों में रही है. चाहे वो फिल्म का फर्स्ट लुक हो या फिर सभी किरदारों का लुक. एक बार फिर रेस 3 चर्चा में है. सलमान खान की सजा के बाद फैंस को लग रहा था कि अब इस फिल्म पर ब्रेक लग सकता हैं लेकिन सलमान के फैंस को निराश होने की जरुरत नहीं. मेकर्स ने एक बार फिर रेस 3 की शूटिंग शूरू करने का फैसला किया हैं लेकिन एक ट्विस्ट के साथ.

Advertisement
  • April 10, 2018 2:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. एक्टर सलमान खान को 5 साल की सजा के फैसले के बाद फैंस के बाद अगर सबसे ज्यादा बॉलीवुड इंडस्ट्री में कोई परेशान था तो वों थे रेस 3 की टीम. प्रोड्यूसर रमेश तौरानी और डायरेक्टर रेमो डिसूजा सलमान की सजा सुनने के बाद से काफी चिंतित थे क्योंकि फिल्म के मेन हीरो सलमान ही है और फिल्म पर काफी पैसा भी लगा था. अगर सलमान जेल चले जाते तो रेस 3 को करोड़ो का नुकसान उठाना पड़ता. लेकिन फैंस से मिले प्यार और दुआओं की वजह से सलमान को आखिरकार जमानत मिल ही गई. अब सलमान ईद पर रिलीज हो रही रेस 3 की बची हुई शूटिंग पूरी करेंगे. लेकिन उन्हें अब यह शूटिंग भारत में ही करनी होगी. सलमान को अदालत से बिना अनुमति लिए, भारत के बाहर विदेशो में शूट करने की इजाजत नहीं है. विदेशी लोकेशन्स पर जाने और शूट के लिए कोर्ट से अनुमति लेने जैसे कठिन काम के बजाय, निर्माता रमेश तौरानी और निर्देशक रेमो डिसूजा ने अब रेस 3 को भारत में शूट करने का निर्णय लिया है.

बता दें, रेस 3 के कुछ एक्शन सीन्स को दुनिया भर में कुछ चुने गई जगहों पर शूट करना था. फिल्म के करीबी एक सूत्र ने कहा, “सलमान के जोधपुर से अनुभव लेने के बाद, निर्माता और निर्देशक ने भारत में उन एक्शन सींस को शूट करने का फैसला किया है”. फिल्म रेस 3 के लिए सलमान के फैंस काफी उत्साहित हैं. पहली बार फिल्म में सलमान नेगेटिव किरदार में नजर आएंगे. ऐसे में अगर सलमान को जेल होती तो फिल्म की शूटिंग पर ब्रेक लगता साथ ही फिल्म में लगाए पैसों से मेकर्स को भी भारी नुकसान झेलना पड़ता. रेस 3 में सलमान के अलावा जैकलीन फर्नाडिस, डेजी शाह, अनिल कपूर, साकिब सलीम, बॉबी देओल और फ्रेडी दारुवाला भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.

सलमान खान ने स्कूल में बच्चों के साथ की जमकर मस्ती, डोनेशन में दिया एक करोड़ का चेक !

सलमान खान का विवादों से है पुराना नाता, काले हिरण के शिकार के अलावा ये हैं दबंग खान से जुड़े बड़े मामले

Tags

Advertisement