Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Race 3 Box Office Collections Day 6: सलमान खान की ‘रेस 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर छठे दिन भी की ताबड़तोड़ कमाई

Race 3 Box Office Collections Day 6: सलमान खान की ‘रेस 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर छठे दिन भी की ताबड़तोड़ कमाई

Race 3 Box Office Collections Day 6: सलमान खान की रेस 3 ने पांच दिन में 130 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान की फिल्म ने अपनी सभी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए पहले तीन दिन में ही 100 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी. रेस 3 की कमाई के आकड़े लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं.

Advertisement
Race-3-Box-Office-Collections-Day-6
  • June 21, 2018 12:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड स्टार सलमान खान की फिल्म रेस 3 को रिलीज हुए 6 दिन हो गये हैं. इसके बावजूद फिल्म अभी भी बॉक्सा ऑफिस पर धमाल मचा रही है. रेस 3 ने पहले दिन 29 करोड़ की कमाई खी थी. पांचवे दिन तक फिल्म 130 करोड़ की कमाई कर चुकी है. वहीं छठे दिन फिल्म ने 8 करोड़ की कमाई की है. वीकेंड में फिल्म की कमाई में गिरावट जरुर आई है लेकिन इसके बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी छाप छोड़ने में सफल रही है.

बता दें कि, फिल्म ने चौथे दिन की कमाई 120 करोड़ रुपये की थी, वहीं फिल्म ने शनिवार को 38.14 करोड़, रविवार को 39.16 करोड़, सोमवार को फिल्म ने 14.24 करोड़ और वुधवार को 9.50 करोड़ रुपय कमाए हैं. रिलीज से अब तक फिल्म ने 138 करोड़ रुपय का शानदार बिजनेस कर चुकी है. बता दें कि, रेस 3 का बजट 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. फिल्म अपनी लागत से ऊपर निकल चुकी है. और लगातार बड़े आंकड़े की और बढ रही है.

रेस 3 के डायरेक्टर रेमो डिसूजा को भले ही नेगेटिव रिव्यू मिल रहे हो लेकिन सलमान खान के फिल्म में होने से सलमान के फैंस को फिल्म बहुत पसंद आई है. जबकि बाकियों के लिए फिल्म निराशा से भरपूर रही. रेस 3 की कहानी परिवार कलह के ऊपर है. फिल्म में भरपूर एक्शन सीन है. लेकिन कहानी में ज्यादा दम नही है. फिल्म को सलमान खान की कंपनी और रमेश तौरानी ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. फिल्म में सलमान खान के अलावा जैकलीन फर्नांडिस, डेजी शाह, साकिब सलीम, अनिल कपूर और बॉबी देओल जैसे स्टार शामिल हैं

Race 3 Box Office Collection Day 5: सलमान खान की रेस 3 का जादू बरकरार, 200 करोड़ के करीब पहुंची कमाई

रेस 3 रिलीज से एक दिन पहले सलमान खान बने टीजर के सिकंदर, तीन फिल्मों के टीजर्स में छाए सल्लू मियां

Tags

Advertisement