Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Race 3 Box Office Collection Day 5: सलमान खान की ‘रेस 3’ का जादू बरकरार, 200 करोड़ के करीब पहुंची कमाई

Race 3 Box Office Collection Day 5: सलमान खान की ‘रेस 3’ का जादू बरकरार, 200 करोड़ के करीब पहुंची कमाई

Race 3 Box Office Collections Day 5: सलमान खान की फिल्म रेस 3 रिलीज के बाद से लगातार बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म ने चार दिन में 120 करोड़ की कमाई कर ली है. 5 दिन बॉक्स ऑफिस पर रेस 3 की कमाई 200 करोड़ के पास तक जा सकती है. सलमान खान की फिल्म मे तीन दिन में ही 100 करोड़ की कमाई कर ली है

Advertisement
Race-3-Box-Office-Collections-Day-5
  • June 20, 2018 2:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुबंई. Race 3 Box Office Collections Day 5: बॉलीवुड स्टार सलमान खान की फिल्म रेस 3 को रिलीज हुए 4 दिन हो चुके हैं फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाल मचा रही है. फिल्म ने अपने पहले ही वीकेंड में 100 करोड़ के ऊपर की कमाई कर ली है. रेस 3 की पहले दिन की कमाई की बात करें तो रेस 3 ने 29 करोड़ के करीब कमाई की थी. चौथे दिन तक रेस 3 ने 120 करोड़ रुपय की कमाई कर ली है. वहीं पाचवें दिन की कमाई 10 करोड़ के पास रही. 

रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित फिल्म रेस 3 को भले ही लोग कह रहे हो कि रेमो ने गोल्डन चांस खो दिया, लेकिन सलमान खान के फिल्म में होने से मेकर्स ने अपनी पूरी लागत वसूल कर ली है. बता दें कि,’ रेस 3′ रेस फ्रंचाइज की तीसरी फिल्म है जिसमें सलमान खान ने काम किया है. फिल्म रिलीज होने से पहले ही सुर्खियों में बनी हुई थी. फिल्म में सलमान खान के अलावा डेजी शाह, जैकलिन फर्नाडीस, अनील कपूर, साकिब सलीम, बॉबी देओल मौजूद हैं. रेस 3 की कहानी परिवार कलह आधारित है. फिल्म में काफी एक्शन सीन है लेकिन फिल्म की कहानी में दम ज्यादा नहीं है.

गौरतलब है कि, इससे पहले की रेस फिल्म में सैफ अली खान मौजूद थे. इस बार उम्मीद की जा रही थी कि यह पिछली फिल्म से बेहतर साबित होगी. रेस 3 के गाने दर्शकों को काफी पसंद आ रहे हैं. अनिल कपूर की शुरुआती एंट्री से लेकर लास्ट तक उनका अभिनय काफी दमदार  नजर आ रहा है. रेस 3 ने 4 दिन तक 120 करोड़ की कमाई कर ली है 

Race 3 Poster:रेस 3 की रिलीज से 10 दिन पहले मोशन पोस्टर में दिखा सलमान खान का दमदार लुक

Race 3 Box Office Collection day 1: ईद पर सलमान खान की रेस 3 की धूम, बनी 2018 में सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म

Tags

Advertisement