Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान जैकलीन फर्नांडिस के इस नहाते हुए फोटो ने लगाई इंटरनेट पर आग, फोटो वायरल

न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान जैकलीन फर्नांडिस के इस नहाते हुए फोटो ने लगाई इंटरनेट पर आग, फोटो वायरल

न्यू ईयर सेलिब्रेशन: रेस 3 की शूटिंग के बीच में टाइम निकाल कर जैकलीन फर्नांडिस न्यू सेलिब्रेशन के लिये बाली पहुंच गयी हैं. जैकलीन ने अपने इंस्टाग्राम से नहाते हुए और बिकनी फोटो शेयर किया है. जैकलीन की इन फोटो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. जैकलीन ने बाली से नए साल का जश्न मनाते हुए कई फोटोज शेयर किये हैं. बता दें 2018 में जैकलीन की फिल्म रेस 3 आनी है.

Advertisement
न्यू ईयर सेलिब्रेशन
  • December 31, 2017 4:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बाली. न्यू ईयर सेलिब्रेशन, जैकलीन फर्नांडिस इन दिनों अपने परिवार के साथ बाली में हैं. जैकलीन फर्नांडिस अपनी रेस 3 की शूटिंग के बीच में टाइम निकाल कर बाली में हैं. जैकलीन फर्नांडिस बाली के बीच पर खूब एन्जॉय कर रही हैं. जैकलीन फर्नांडिस की न्यू ईयर फोटो देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जैकलीन कितनी खुश है. जैकलीन ने एन्जॉय करते हुए किये फोटो डाली है. लेटेस्ट फोटो को किसी के भी होश उड़ जाएंगे. जैकलीन ने नहाते हुए की फोटो शेयर की है. इस फोटो में जैकलीन ने कैप्शन लिखा है कि ये किसी स्वर्ग नहीं है. जैकलीन की इस फोटो को हजारों लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं इस फोटो पर कुछ लोगों की आंखे फटी की फटी रह गयी है.

जैकलीन ने इससे पहले एक वीडियो भी शेयर किया था. जहां वो समुद्र की लहरों के बीच मस्ती करती दिख रही हैं. अब जैकलीन की बिकनी फोटो और नहाते हुए की ये फोटो इंटरनेट पर आग लगा रही है. जैकलीन का सेक्सी अवतार हर किसी को भा रहा है. इसी हॉलीडे पर जैकलीन ने लैमेन कलर के स्वीमसूट में वर्कआउट करते हुए फोटो शेयर की थी. बता दें इन दिनों जैकलीन रेस 3 की शूटिंग में बिजी चल रही थी. इस शूटिंग से टाइम निकाल कर जैकलीन ने परिवार के साथ न्यू ईयर मनाने का प्लान किया. जैकलीन ने अपने पिता के साथ फोटो शेयर की थी. गौरतलब है कि रेस 3 को रेमो डिसूजा डॉयरेक्ट कर रहे हैं. जैकलीन के अलावा सुपरस्टार सलमान खान, बॉबी देओल, अनिल कपूर भी अहम रोल में नजर आएंगे. 

https://www.instagram.com/p/BdXFWiwnaSz/?hl=en&taken-by=jacquelinef143

https://www.instagram.com/p/BdXCITNnW56/?hl=en&taken-by=jacquelinef143

https://www.instagram.com/p/BdSk5nuH0bN/?hl=en&taken-by=jacquelinef143

https://www.instagram.com/p/BdSgiMCnbUv/?hl=en&taken-by=jacquelinef143

https://www.instagram.com/p/BdRReUonlC3/?hl=en&taken-by=jacquelinef143

https://www.instagram.com/p/BdQFWSXnA4u/?hl=en&taken-by=jacquelinef143

https://www.instagram.com/p/BdO7w55n2Ty/?hl=en&taken-by=jacquelinef143

राजी फिल्म की शूटिंग से फ्री होकर न्यू ईयर का जश्न मनाने आलिया भट्ट पहुंचीं बाली, सोशल मीडिया पर शेयर की ये फोटो

Happy New Year 2018: जानिए कहां मनाएंगे आपके चहेते फिल्म स्टार्स नए साल का जश्न

https://www.youtube.com/watch?v=TG4F4tRGUiQ

Tags

Advertisement