नई दिल्ली: अनिल कपूर इन दिनों अपनी फिल्म रेस 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं सलमान खान की इस फिल्म में अनिल कपूर का दमदार रोल देखने को मिलेगा फिल्म से अनिल का लुक सामने आ चुका है. इस इस समय बात उनकी फिल्म की नहीं बल्कि उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी हिचकी की करेंगे. दरअसल रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी रिलीज होने वाली है और इन दिनों हिचकी चैलेंज में कई सितारे अपनी हिचकी का वीडियो शेयर कर रहे हैं. अनिल कपूर की जिंदगी की सबसे बड़ी रही उनकी छोटी आखें जिसके चलते शूट के दौरान उन्हें कई बार कॉन्शेज होना पड़ा.
इस वीडिया में अनिल कपूर ने बताया, ‘जब मैंने अपना करियर शुरू किया था तो मुझे ऐसा लगता था की मेरी आंखें बहुत छोटी है और मैं जब हंसता था तो बहुत इसके लिए कॉन्शेज रहता था. मुझे लगता था कि जब मैं हंसता हूं तो मेरी आंखें और छोटी हो जाती है तो मैंने इस हिचकी इस कमी को अपनी जिंदगी में ओवरकम किया.’
बता दें अनिल कपूर से पहले कैटरीना कैफ ने भी अपनी हिचकी का खुलासा किया जिसमें उन्होंने बताया कि सममान खान के सामने एक कोरियोग्राफर ने मेरे डांस को जीरो कहा था वहीं शाहरुख खान ने भी रानी मुखर्जी के सामने अपनी हिचकी का खुलासा किया. आपको बता दें रानी मुखर्जी फिल्म ‘हिचकी’ से चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने जा रही हैं. यह फिल्म मोटिवेशन स्पीकर ब्राड कोहेन की आत्मकथा पर आधारित है. रानी मुखर्जी फिल्म में एक स्कूल टीचर नैना माथुर का किरदार निभा रही है जो टॉरेट सिन्ड्रोम से पीड़ित है. फिल्म को उनके पति आदित्य चोपड़ा और मनीष शर्मा ने मिलकर प्रोड्यूस किया है जबकि फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ मल्होत्रा ने किया है. यह फिल्म 23 मार्च को रिलीज होने जा रही है.
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…
पंजाब प्रांत में दो नाबालिग बहनों ने अपने पिता की हैवानियत से तंग आकर उनको…
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक गैंगस्टर…