मुंबई, Rab ne Milayi Dhadkan: टेलीविज़न के सबसे पोलुलर कपल शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) और दीपिका कक्कर (Dipika Kakkar) ने अब प्रोडक्शन की दुनिया में कदम रखा है. मंगलवार को बतौर प्रोड्यूसर्स दोनों का पहला प्रोजेक्ट रिलीज़ हुआ, और रिलीज़ के कुछ ही मिनटों में इस गाने को लाखों व्यूज़ मिल चुके हैं. इस गाने में शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कर की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.
शोएका का “रब ने मिलाई धड़कन” सॉन्ग एक रोमांटिक ट्रैक है. इस गाने में शोएब और दीपिका का रोमांटिक अंदाज़ देखने को मिल रहा है. गाने में दोनों के लिए एक दूसरे का प्यार साफ देखने को मिल रहा है. गाने की सबसे खास बात ये है कि वीडियो सॉन्ग में दीपिका और शोएब ने अपनी शादी के जोड़े में अपनी शादी के कुछ यादगार पलों को रीक्रिएट किया है, जो वाक़ई देखने लायक हैं.
दरअसल, ये शोएब और दीपिका का एनिवर्सरी वीक चल रहा है और अपने एनीवर्सरी के खास दिन ही दोनों ने इस गाने को रिलीज़ किया है, बता दें कि फरवरी में ही शादी रचाई थी. ऐसे में कपल ने रब ने मिलाई धड़कन सॉन्ग को एक दूसरे को एनिवर्सरी गिफ्ट के तौर पर दिया है.
शोएका के इस गाने ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. ये गाना उनके अपने प्रोडक्शन हाउस ‘क़ल्ब प्रोडक्शंस’ के बैनर तले रिलीज़ किया गया है. उनके फैंस को ये गाना काफी अच्छा लग रहा है. बता दें अब तक इस गाने को करीब डेढ़ मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं.
अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले में लगातार कई नई जानकारियां सामने आ रही हैं.मामले…
हिंदी सिनेमा में लगातार बदलते कंटेंट और नई कहानियों के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने…
साल 2024 की अंतिम संकष्टी चतुर्थी, जिसे अखुरथ संकष्टी चतुर्थी के नाम से जाना जाता…
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पल्लवी पटेल के धरने को लेकर घिरे दिख रहे हैं. झगड़ा…
पाकिस्तान के पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने संसद में 'फिलिस्तीन' वाले बैग लेकर जाने…
भावनगर-सोमनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैपज के पास एक दर्दनाक सड़क की खबर सामने आई है.…