Advertisement

Rab ne Milayi Dhadkan: ‘रब ने मिलाई धड़कन’ ने मचाई धूम, शोएका ने अपने वेडिंग मोमेंट को किया रीक्रिएट

Rab ne Milayi Dhadkan: मुंबई, Rab ne Milayi Dhadkan: टेलीविज़न के सबसे पोलुलर कपल शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) और दीपिका कक्कर (Dipika Kakkar) ने अब प्रोडक्शन की दुनिया में कदम रखा है. मंगलवार को बतौर प्रोड्यूसर्स दोनों का पहला प्रोजेक्ट रिलीज़ हुआ, और रिलीज़ के कुछ ही मिनटों में इस गाने को लाखों व्यूज़ मिल […]

Advertisement
Rab ne Milayi Dhadkan: ‘रब ने मिलाई धड़कन’ ने मचाई धूम, शोएका ने अपने वेडिंग मोमेंट को किया रीक्रिएट
  • February 22, 2022 9:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Rab ne Milayi Dhadkan:

मुंबई, Rab ne Milayi Dhadkan: टेलीविज़न के सबसे पोलुलर कपल शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) और दीपिका कक्कर (Dipika Kakkar) ने अब प्रोडक्शन की दुनिया में कदम रखा है. मंगलवार को बतौर प्रोड्यूसर्स दोनों का पहला प्रोजेक्ट रिलीज़ हुआ, और रिलीज़ के कुछ ही मिनटों में इस गाने को लाखों व्यूज़ मिल चुके हैं. इस गाने में शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कर की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.

फैंस को दिया ऐनिवर्सरी गिफ्ट

शोएका का “रब ने मिलाई धड़कन” सॉन्ग एक रोमांटिक ट्रैक है. इस गाने में शोएब और दीपिका का रोमांटिक अंदाज़ देखने को मिल रहा है. गाने में दोनों के लिए एक दूसरे का प्यार साफ देखने को मिल रहा है. गाने की सबसे खास बात ये है कि वीडियो सॉन्ग में दीपिका और शोएब ने अपनी शादी के जोड़े में अपनी शादी के कुछ यादगार पलों को रीक्रिएट किया है, जो वाक़ई देखने लायक हैं.

दरअसल, ये शोएब और दीपिका का एनिवर्सरी वीक चल रहा है और अपने एनीवर्सरी के खास दिन ही दोनों ने इस गाने को रिलीज़ किया है, बता दें कि फरवरी में ही शादी रचाई थी. ऐसे में कपल ने रब ने मिलाई धड़कन सॉन्ग को एक दूसरे को एनिवर्सरी गिफ्ट के तौर पर दिया है.

सोशल मीडिया पर गाने ने मचाई धूम

शोएका के इस गाने ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. ये गाना उनके अपने प्रोडक्शन हाउस ‘क़ल्ब प्रोडक्शंस’ के बैनर तले रिलीज़ किया गया है. उनके फैंस को ये गाना काफी अच्छा लग रहा है. बता दें अब तक इस गाने को करीब डेढ़ मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं.

 

यह भी पढ़ें:

Uttarakhand: उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा, बस के खाई में गिरने से 14 की मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक

12th President’s Fleet Review Program : विशाखापत्तनम में 12वें प्रेसिडेंट फ्लीट रिव्यू का आयोजन, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने की 60 पोत, पनडुब्बियां व 55 विमानों की समीक्षा

Advertisement