मुंबई: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर आर माधवन (R Madhavan) ने अपनी एक्टिंग से बॉलीवुड में भी एक खास जगह बनाई है. माधवन केवल बेहतरीन एक्टर ही नहीं, बल्कि एक अच्छे फैमिली मैन और एक पिता भी साबित हुए हैं. एक्टर ने अपने बेटे वेदांत को हमेशा ही जमकर सपोर्ट किया हैं. दरअसल उनका बेटा वेदांत फिल्म इंडस्ट्री से दूर खेल की दुनिया में अपने हुनर से देश का मान बढ़ा रहा है.
दरअसल आर माधवन के बेटे वेदांत ने तैराकी चैंपियनशिप में देश के लिए 5 गोल्ड मेडल हासिल किए हैं. सोशल मीडिया पर अभिनेता आर माधवन ने अपने बेटे वेदांत की इस सफलता के लिए उन्हें मुबारकबाद देते हुए एक पोस्ट भी शेयर किया है. जानकारी के मुताबिक वेदांत ने हाल ही में मलेशिया इन्विटेशनल एज ग्रुप स्विमिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था जिसमें उन्होंने जीत हासिल की है. खबर के मुताबिक वेदांत के पिता आर माधवन ने जो तस्वीरें शेयर की है उसमें वह भारत के राष्ट्रीय ध्वज और 5 गोल्ड मेडल के साथ पोज देते दिख रहे हैं. इतना ही नहीं माधवन द्वारा शेयर हुई दूसरी तस्वीर में वेदांत अपनी मां सरिता बिरजे के साथ नजर आ रहे हैं.
साउथ के सुपरस्टार आर माधवन ने इन तस्वीरों को शेयर कर लिखा है कि ईश्वर की कृपा और आप सभी की शुभकामनाओं के साथ वेदांत को देश के लिए 5 स्वर्ण (50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर और 1500 मीटर में) के साथ-साथ 2 पीबी प्राप्त हुए. साथ ही ये इवेंट मलेशिया इन्विटेशनल एज ग्रुप स्विमिंग चैंपियनशिप 2023 में इस सप्ताह कुआला लुंपुर में आयोजित हुआ था. हम सब एक्साइटेड हैं और प्रदीप सर के बेहद आभारी हैं.’
वहीं अब आर माधवन के बेटे वेदांत की इस शानदार सफलता के लिए फैंस उनको शुभकामनाएं दे रहे हैं. ऐसा कहा जाता है कि एक्टर अपने काम के साथ-साथ परिवार को भी पूरा समय देते हैं. माधवन अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बेटे वेदांत के अलावा परिवार के सभी सदस्यों की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. अभिनेता की सादगी भरे जीवन की हर कोई काफी प्रशंसा करता है.
Ateeq-Ashraf Murder: सुनियोजित तरीके से हुई है अतीक-अशरफ की हत्या- सपा नेता रामगोपाल यादव
गिरफ्तार होने के बाद इडो पुलिस पूछताछ में दावा करता रहा कि यौन गतिविधि सहमति…
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही…
बेहद करीबी पारिवारिक मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने एक बार अपनी इटालियन पत्नी…
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…