मुंबई: भारत के पीएम नरेंद्र मोदी के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने डिनर का आयोजन किया था. इसकी कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आईं. इस शानदार डिनर का आयोजन लूव्र म्यूजियम में किया गया था, जिसमें कुछ खास लोग भी शामिल हुए थे. बता दें कि ये डिनर दोनों देशों के प्रमुख की मुलाकात का एक जरिया था. लेकिन ये शानदार शाम तब और भी ज्यादा यादगार हो गई जब बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आर. माधवन भी इसका हिस्सा बन गए. वहीं शनिवार को आयोजित हुए इस डिनर की कुछ खास तस्वीरें आर माधवन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर एक दिल छू लेने वाला नोट लिखा है.
दरअसल आर माधवन ने इस खास इवेंट की कुछ तस्वीरें अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. जिनमें वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शानदार बॉन्ड शेयर करते दिख रहे हैं. एक तस्वीर में आर माधवन, पीएम मोदी का हाथ थामे दिखाई दे रहे हैं तो वहीं दूसरी तस्वीर में एक्टर 3 बार ग्रैमी अवॉर्ड जीत चुके संगीतकार रिकी केज और इमैनुएल मैक्रॉन के साथ बैठकर तस्वीर क्लिक करवाते नजर आ रहे हैं. माधवन के लिए ये शानदार इवेंट बहुत खास था. इस खास अवसर पर एक्टर ने ग्रीन पैंट, ब्लैक टाई और ग्रे सूट पहना हुआ था.
आर माधवन ने तस्वीरों के साथ एक वीडियो क्लिप भी शेयर की है जिसमें वो प्रधानमंत्री मोदी, इमैनुएल मैक्रॉन और पूर्व फ्रांसीसी फुटबॉलर मैथ्यू प्लेमिनी के साथ एक सेल्फी क्लिक करवाते नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों में सभी के चेहरों पर स्माइल दिख रही है. इतना ही नहीं इस वीडियो में अभिनेता को इमैनुएल मैक्रॉन के साथ बातचीत करते हुए भी देखा जा रहा है.
इन तस्वीरों को शेयर कर आर माधवन ने एक स्पेशल नोट भी शेयर किया है. इस पोस्ट के कैप्शन में एक्टर ने लिखा कि 14 जुलाई 2023 को पेरिस में बैस्टिल दिवस समारोह के दौरान भारत-फ्रांस संबंधों के साथ दोनों देशों के लोगों के लिए कुछ बेहतर करने का जुनून नजर आया. एक्टर ने आगे लिखा कि मैं इस डिनर में काफी सरप्राइज था, राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन और माननीय पीएम श्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में, इन दोनों महान मित्र देशों के भविष्य के लिए अपने नजरिये का उत्साहपूर्वक वर्णन किया. साथ ही आर माधवन ने प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति मैक्रॉन को धन्यवाद कर चंद्रयान की सफलता के लिए प्रार्थना भी की.
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…