मुंबई: अभिनेता आर माधवन ने हाल ही में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात की। माधवन ने सोशल मीडिया पर फोटोज साझा कर इस बात की जानकारी फैंस को दी है। फोटोज में माधवन अपने परिवार के साथ नजर आ रहे हैं। वहीं सीएम माधवन के बेटे को ओडिशा की जर्सी देते हुए भी नजर आ रहे हैं। दरअसल हाल ही में माधवन के बेटे ने 48वें जूनियर नेशनल एक्वॉटिक चैंपियनशिप में नेशनल रिकॉर्ड तोड़ा है।
आर माधवन फोटोज फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखते हैं, ‘माननीय सीएम नवीन पटनायक से मिलकर बहुत अच्छा लगा। इस तरह की शानदार हॉस्पिटैलिटी के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। भारत के बेस्ट स्पोर्ट्स वेन्यु मैप में से एक पर ओडिशा को मजबूती से रखने के सबसे शानदार प्रयास के लिए आपका धन्यवाद। स्पोर्ट्स के भविष्य के लिए आपका वचन उत्साहजनक है।’
इन फोटोज को देखकर फैंस से लेकर सेलेब्स तक कमेंट कर रहे हैं। सेलेब्स वेदांत पर प्यार लुटा रहे हैं और उनके अच्छे भविष्य के लिए कामना कर रहें है। साथ ही पूरे परिवार को बधाई भी दे रहे हैं। एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी लिखती हैं, ‘वेदांत हमें तुम पर बहुत नाज़ है।’ वहीं एक फैन ने लिखा, ‘वेदांत एक दिन इंडिया का बेस्ट स्विमर बनेगा।’
कुछ दिन पहले ही माधवन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा कर जानकारी दी थीं कि उनके बेटे वेदांत ने 48वें जूनियर नेशनल एक्वॉटिक चैंपियनशिप में नेशनल रिकॉर्ड तोड़ दिया है। माधवन ने जो वीडियो शेयर किया था, उसमें वेदांत तैरते हुए नजर आ रहे थें। इसी बीच कमेंटेटर कहते हैं कि लगभग 16 मिनट में वेदांत ने अद्वैत पेज के 780 मीटर के रिकॉर्ड को तोड़ा है। माधवन कैप्शन में लिखते हैं, ‘कभी न मत कहो…वेदांत ने1500 मीटर फ्रीस्टाइल नेशनल जूनियर रिकॉर्ड तोड़ दिया है।’
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…
South Africa vs Pakistan 2nd Test: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने कमाल कर…