मुंबई: साउथ फिल्म इंडस्ट्री और बॉलीवुड में अपनी अदाकारी से मशहूर अभिनेता आर माधवन (R Madhavan) आज अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं. ‘थ्री ईडियट्स’ फेम एक्टर आर माधवन ने अपने अब तक के फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं और लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है. फिल्म रहना है […]
मुंबई: साउथ फिल्म इंडस्ट्री और बॉलीवुड में अपनी अदाकारी से मशहूर अभिनेता आर माधवन (R Madhavan) आज अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं. ‘थ्री ईडियट्स’ फेम एक्टर आर माधवन ने अपने अब तक के फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं और लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है. फिल्म रहना है तेरे दिल में के मैडी के किरदार से लेकर थ्री ईडियट्स के किरदार फरहान तक अभिनेता ने अपनी एक्टिंग से सभी का मनोरंजन किया हैं. आज एक्टर के जन्मदिन के खास मौके पर चलिए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ अनसुनी बातें-
इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार आर माधवन का असली नाम रंगानाथन माधवन है. बता दें कि उनका जन्म 1 जून साल 1970 को जमशेदपुर के एक तमिल ब्राह्मण परिवार में हुआ था और माधवन बिहार में पले बढ़े है. दरअसल आर माधवन के पिता एक मिडिल क्लास टाटा स्टील कर्मचारी थे और उनकी मां बैंक मैनेजर थीं. एक्टर ने जमशेदपुर के इंग्लिश मीडियम स्कूल से पढ़ाई की है. वह बचपन से ही काफी मेहनती एनसीसी कैडेट थे और उनका सेना में भर्ती होने का सपना था. इतना ही नहीं अपने कॉलेज के दिनों में माधवन महाराष्ट्र के टॉप 7 एनसीसी कैडेंट के रूप में सिलेक्ट हुए थे. जिसके बाद ही माधवन को महाराष्ट्र सरकार ने इंग्लैंड के टूर पर भेजा था.
बता दें कि ट्रेनिंग लेने के बाद एक्टर आर्मी में जाना चाहते थे लेकिन 6 महीने कम उम्र होने के कारण सेना में उनका सिलेक्शन ना हो सका. इसी के साथ एक्टर का ये ख्वाब अधूरा रह गया.
सेना में भर्ती नहीं होने के बाद माधवन पब्लिक स्पीकिंग और पर्सनालिटी कोर्स के टीचर बन गए. इस दौरान उनका एक्टिंग की ओर रूझान हो गया बड़े पर्दे पर मौका नहीं मिल पा रहा था तो उन्होंने छोटे पर्दे का रुख किया. उन्होंने कई टेलेविजन शो जैसे बनेगी अपनी बात, घर जमाई, सी हॉक्स, जैसे सीरियल में मुख्य भमिका निभाई है. फिर एक एड में काम किया और फिर उन्हें इसी साल 1996 में पहली बार फिल्म इस रात की सुबह नहीं में एक छोटे से रोल में देखा गया, लेकिन एक्टर को इससे पहचान नहीं मिली थी.
अगर बॉलीवुड करियर की बात करें तो साल 2001 में आई फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ से आर माधवन को बॉलीवुड में पहचान मिली. इस फिल्म में उनका मशहूर किरदार ‘मैडी’ ने दर्शकों के दिल में उतरकर उन्हें सुपरस्टार बना दिया. इस सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए माधवन ‘रंग दे बसंती’, ‘3 इडियट्स’ और ‘तनु वेड्स मनु’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आने लगे. आज अभिनेता किसी पहचान के मोहताज नहीं है.
अमेरिका में बोले राहुल गांधी- कुछ लोगों का बस चले तो भगवान को भी समझा दें