नई दिल्ली. हरियाणा में हर दिन एक नया टैलेंट सामने आ रहा है। इसी कड़ी में अब एक नया नाम जुड़ गया है वह नाम आरसी बेबी और छम्मा तिवारी का। आरसी बेबी और छम्मा तिवारी का डांस हरियाणा में तहलका मचा रखा है। कहा- कहा से नहीं लोग उनके डांस को देखने लिए आते हैं। यहां उनके स्टेज डांस की ऐसी ही एक वीडियो है जिसमे वो हरियाणवी गाना जापे की गुंड पर डांस करती नजर आ रहीं हैं। आपने आजतक इस गाने पर सपना चौधरी को नाचते हुए देखा होगा लेकिन यहां आपको इस सुपरहिट गाने पर आरसी बेबी और छम्मा तिवारी डांस करती दिखेंगी।

Sapna Chaudhary Viral Dance Video: लाइव शो में सपना की हुई लड़ाई बाद में ‘चोली के पीछे क्या है’ गाने पर डांस कर मचाया कहर

Sapna Chaudhary New Dance Video: सपना चौधरी ने जस्टिन बीबर के गाने पर लगाए ठुमके, स्टेज पर मचाया धमाल