मुंबई: सनी लियोनी अब अपने ग्लैमरस अवतार से हटकर एक गंभीर किरदार के ज़रिए बड़े पर्दे पर आने वाली हैं। बता दें, एक्ट्रेस ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कोटेशन गैंग’ की नई रिलीज़ डेट का ऐलान कर दिया है. पहले इस फिल्म को जुलाई में रिलीज़ किया जाने वाला था लेकिन अब सनी लियोनी ने खुद […]
मुंबई: सनी लियोनी अब अपने ग्लैमरस अवतार से हटकर एक गंभीर किरदार के ज़रिए बड़े पर्दे पर आने वाली हैं। बता दें, एक्ट्रेस ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कोटेशन गैंग’ की नई रिलीज़ डेट का ऐलान कर दिया है. पहले इस फिल्म को जुलाई में रिलीज़ किया जाने वाला था लेकिन अब सनी लियोनी ने खुद रिलीज़ डेट का ऐलान करते हुए बताया है कि यह फिल्म 30 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।। सनी लियोनी के फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है, जहां वह एक इंटेंस किरदार में नजर आएंगी।
सनी लियोनी ने अपनी फिल्म की नई रिलीज़ डेट की जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टग्राम पर शेयर की है. उन्होंने पोस्ट शेयर करने के साथ-साथ फिल्म का एक मोशन पोस्टर भी साझा किया है जिसमें वह खून से लथपथ दिखाई दे रही हैं। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “मैं यह घोषणा करते हुए बेहद उत्साहित हूं कि ‘कोटेशन गैंग’ 30 अगस्त को सिनेमाघरों में आ रही है। एक अनफॉर्गेटबले सिनेमैटिक एक्सपीरियंस के लिए तैयार हो जाइए।”
View this post on Instagram
‘कोटेशन गैंग’ में सनी लियोनी मुख्य भूमिका में नज़र आने वाली हैं। एक्ट्रेस के अलावा इस फिल्म में जैकी श्रॉफ, प्रियामणि, सारा अर्जुन, जयप्रकाश, अशरफ मलिसेरी और सोनल खिलवानी भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन विवेक कुमार कन्नन ने किया है और यह हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषाओं में भी रिलीज़ की जाएगी। बात दें, इस फिल्म की शूटिंग मुंबई, चेन्नई और कश्मीर में की गई है। फिल्म में सनी लियोनी एक खूंखार कातिल की भूमिका निभा रही हैं, जो एक कॉन्ट्रैक्ट किलिंग गैंग का हिस्सा है जो पैसों के लिए लोगों की बेरहमी से हत्या करता है।
View this post on Instagram
जून में सनी ने फिल्म का एक पोस्टर जारी किया था जिसमें उनका इंटेंस लुक सामने आया था। पोस्टर में जैकी श्रॉफ और प्रियामणि भी नजर आ रहे थे। उस समय बताया गया था कि फिल्म जुलाई में आएगी, लेकिन अब इसकी नई रिलीज़ डेट घोषित की गई है। फिल्म ‘कोटेशन गैंग’ के अलावा सनी लियोनी अनुराग कश्यप की फिल्म ‘कैनेडी’ में भी मुख्य भूमिका में नज़र आने वाली हैं साथ ही वह हिमेश रेशमिया और प्रभु देवा के साथ भी एक फिल्म कर रही हैं जिसका नाम फिलहाल सामने नहीं आया है.
यह भी पढ़ें: आधी रात को होटल रूम में बुलाकर डायरेक्टर ने एक्ट्रेस से की गंदी डिमांड, फिर…